काशीपुर: डॉक्टर के घर में घुसे हथियारबंद बदमाश, लाखों के जेवर लूटे
काशीपुर, अमृत विचार। शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर डॉ. ईश्वर अग्रवाल के घर सोमवार की देर रात हथियारबंद चार नकाबपोश बदमाश घुसकर करीब छह से सात लाख के जेवर और नकदी लूट कर फरार हो गये। परिवार को सुबह घर में चोरी होने का शक हुआ। पुलिस को सूचना मिलने पर सीओ, आईटीआई एसओ समेत एसओजी …
काशीपुर, अमृत विचार। शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर डॉ. ईश्वर अग्रवाल के घर सोमवार की देर रात हथियारबंद चार नकाबपोश बदमाश घुसकर करीब छह से सात लाख के जेवर और नकदी लूट कर फरार हो गये। परिवार को सुबह घर में चोरी होने का शक हुआ। पुलिस को सूचना मिलने पर सीओ, आईटीआई एसओ समेत एसओजी के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और विस्तार से पीड़ित परिजनों से जानकारी जुटाई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आईटीआई थाना क्षेत्र बाजपुर रोड पर डॉ. ईश्वर अग्रवाल का घर है। उनकी पत्नी डॉ. नम्रता अग्रवाल भी प्रतिष्ठित चिकित्सक है। सोमवार की देर रात करीब ढाई बजे चार बदमाश डॉ. अग्रवाल के घर के पीछे के दरवाजे का कुंडा तोड़कर घर में घुसे। इस दौरान बदमाशों ने घर के नीचे स्थित तीन कमरों और मंदिर से चांदी के जेवर समेत करीब 50 से 60 हजार की नकदी व मंदिर में रखा गुल्लक भी लूट लिया।
बदमाशों ने दूसरे मंजिल में स्थित एक कमरे की अलमारी और एक बेड भी खोला लेकिन उसमें केवल कपड़े होने से उन्हें वहां कुछ हाथ नहीं लगा। परिजनों को सुबह सात बजे उठने के बाद घर में चोरी होने का शक हुआ। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। डॉ. ईश्वर अग्रवाल ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक कमरे में सोए थे। जबकि उनके पिता प्रदीप पैगिया दूसरे कमरे और उनकी माता इंदू पैगिया एक अन्य कमरे में सोए थे। वहीं उनके यहां काम करने वाली मेड दूसरे मंजिल में एक कमरे में सोई हुई थी। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि रात में उनके कमरे के दरवाजे में खटखटाने की आवाज भी आई।
लेकिन उन्हें किसी वस्तु के गिरने का आभास हुआ। जिस पर उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। सुबह जब वह उठे तो घर का सामान बिखरा था। मंदिर से चांदी के जेवर और एक कमरे से करीब 50 से 60 हजार रुपये की नकदी गायब थी। घर में देखने पर एक दरवाजे का कुंडा टूटा हुआ मिला। उन्होंने बताया कि लूट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इधर लूट की सूचना मिलने पर सीओ वीर सिंह, आईटीआई थाना एसओ एके सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। डॉ. अग्रवाल ने घटना की तहरीर पुलिस को सौंप दी है।
