बिजनौर : वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
बिजनौर/अफजलगढ़, अमृत विचार। भूतपुरी-जसपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार बुधवार की प्रातः क्षेत्र के ग्राम सुआवाला निवासी प्रमोद कुमार (38) पुत्र केवल सिंह जसपुर शादी …
बिजनौर/अफजलगढ़, अमृत विचार। भूतपुरी-जसपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार की प्रातः क्षेत्र के ग्राम सुआवाला निवासी प्रमोद कुमार (38) पुत्र केवल सिंह जसपुर शादी समारोह में रात्रि ढाई बजे बाइक से अपने घर वापस आ रहा था।
जैसे ही वह भूतपुरी-जसपुर रोड पर शेरगढ़ तिराहे के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। गश्त कर सिपाहियों कि नजर उस पर पड़ी तो उसकी जेब मे मोबाईल पाकर अनन-फनन मे सूचना मृतक के परिजनों को दी तथा उसको अफजलगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया, परन्तु चिकित्सों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक कि पत्नी सुमन देवी कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा आरोपी कि तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- उन्नाव : रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की सूचना देने वाला युवक गिरफ्तार
