घुड़सवारी के एडवेंचर एक्सपीरियंस के लिए चुनें भारत की यह रोमांचित जगह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

घुड़सवारी करने का एक अलग ही एडवेंचर एक्सपीरियंस है और अगर इसे भारत इन रोमांचित जगहों पर किया जाये तो घुड़सवारी का मजा ही दोगुना हो जाता है। घुड़सवारी किसी रॉयल शौक से कम नहीं माना जाता। भारत में ऐसी कई जगह हैं, जहां लोग घुड़सवारी का लुत्फ उठाने जाते हैं। सड़कें चाहे पक्की हो …

घुड़सवारी करने का एक अलग ही एडवेंचर एक्सपीरियंस है और अगर इसे भारत इन रोमांचित जगहों पर किया जाये तो घुड़सवारी का मजा ही दोगुना हो जाता है। घुड़सवारी किसी रॉयल शौक से कम नहीं माना जाता। भारत में ऐसी कई जगह हैं, जहां लोग घुड़सवारी का लुत्फ उठाने जाते हैं। सड़कें चाहे पक्की हो या कच्ची हो, रेतीली हो बड़े चरागाह के साथ हो, भारत में घुड़सवारी एक रोमांचक गतिविधि मानी जाती है। तो हम आपको बतातें है भारत की वो जगह जहां जाकर आप घुड़सवारी का शौक पूरा सकते हैं।

सिक्कि

म की युमथांग घाटी में घुड़सवारी

उत्तरी सिक्किम में स्थित, युमथांग घाटी सिक्किम में देखने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यह जगह फूलों की घाटी के रूप में जाना जाती है, युमथांग प्रकृति प्रेमियों और उन लोगों के लिए एक उपयुक्त स्थान है जो कुछ समय एकांत में बिताना चाहते हैं। घाटी में बसंत के मौसम में जान आ जाती है और यहां रोडोडेंड्रोन की लगभग 24 प्रजातियां खिलती हैं। युमथांग को याक का चरागाह भी कहा जाता है। ऐसी खूबसूरत जगह के बीच घुड़सवारी करने का मजा अलग ही है।

महाबलेश्वर में घुड़सवारी

भारत में हिल स्टेशनों पर घुड़सवारी करने का तो कोई जवाब ही नहीं और महाबलेश्वर जगह उनमें से एक है। घुड़सवारी करते हुए आसपास की जगहों को देखने के साथ-साथ सूर्यास्त का नजारा किंग वाली फीलिंग देता है। एक शांत गंतव्य की तलाश करने वाले लोगों के लिए महाबलेश्वर एक सपने के सच होने जैसा है, और घुड़सवारी इस अनुभव को और भी बेहतर बनाती है। यहां की जगहों में टेबल लैंड प्वाइंट और वेन्ना झील के आसपास घुड़सवारी महाबलेश्वर में काफी प्रसिद्ध है।

दार्जिलिंग में घुड़सवारी

पश्चिम बंगाल के पहाड़ी शहर में घोड़ों को परिवहन के रूप में इस्तेमाल करने का इतिहास रहा है। दरअसल, जलापहाड़ में एक ऐसा इलाका है जिसे आज भी पोनी स्टैंड कहा जाता है। चौरास्ता पर घुड़सवारी एक पर्यटन स्थल है।

पुष्कर में घुड़सवारी

पुष्कर का खूबसूरत शहर घोड़ों पर सवार होने के लिए एक बेहतरीन जगह है। ये जगह घुड़सवारी के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि यहां आप घोड़ों की एक विशेष नस्ल, मारवाड़ी घोड़ों की सवारी कर सकते हैं। उन्हें मारवाड़ क्षेत्र में घुड़सवार घोड़ों के रूप में इस्तेमाल किया जाता था, और वे अपनी बहादुरी के लिए जाने जाते हैं। साथ ही आप उदयपुर में भी घुड़सवारी का आनंद ले सकते हैं। ऐसी ही शाही जगहों पर घुड़सवारी करने का अलग ही मजा है।

गुलमर्ग में घुड़सवारी

कश्मीर क्षेत्र में, गुलमर्ग घुड़सवारी के लिए सबसे परफेक्ट स्थानों में से एक है। असल में घुड़सवारी भारत के इस अद्भुत हिल स्टेशन की सुंदरता का पता लगाने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है। कंट्री साइड में या ऑफ पीटा ट्रेल्स की सवारी काफी उत्साह से भरी होती है। साथ ही कोमल ढलानों पर घुड़सवारी करना मतलब रोमांच के झटके मिलना जैसा है।

पढ़ें-Religious Travel Places: अगर आप भी हैं घूमने के शौकीन, तो इन शानदार तीर्थ स्थलों पर जरूर जायें

संबंधित समाचार