राजस्थान: विश्वविद्यालय के कुलपति पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बृहस्पतिवार को राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के कुलपति को पांच लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने यहां बताया कि प्रोफेसर राम अवतार गुप्ता को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया …

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बृहस्पतिवार को राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के कुलपति को पांच लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने यहां बताया कि प्रोफेसर राम अवतार गुप्ता को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसके निजी महाविद्यालय में इंजीनियरिंग की सीट बढ़ाने के लिए और कागजी कार्रवाई हेतु परेशान नहीं करने की एवज में 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई।

इस शिकायत के सत्यापन के बाद बृहस्पतिवार को आरोपी प्रोफेसर गुप्ता को यहां एक सरकारी विश्राम गृह में पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। सोनी ने बताया कि प्रोफेसर गुप्ता विश्राम गृह के इस कमरे में पिछले चार दिन से रह रहे थे और उनके कमरे की जांच में लगभग 21 लाख रुपये की नकदी और मिली है। मामले की जांच चल रही है। उनके निवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।

ये भी पढ़ें- लाउडस्पीकर विवाद: कांग्रेस ने मनसे को ठहराया जिम्मेदार

संबंधित समाचार