बांदा: दादा-दादी की बेइज्जती करने पर पोते ने की युवक की गला दबाकर हत्या
बांदा। बांदा में अपने दादा-दादी को धमकी देने का बदला लेने के लिए पोते ने युवक को शराब पिलाकर गला दबा कर हत्या कर दी। पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दादा-दादी को धमकी देने वाले युवक को अपने साथ ले गया। जहां पहले उसे शराब पिलाई फिर गमछे से गला …
बांदा। बांदा में अपने दादा-दादी को धमकी देने का बदला लेने के लिए पोते ने युवक को शराब पिलाकर गला दबा कर हत्या कर दी। पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दादा-दादी को धमकी देने वाले युवक को अपने साथ ले गया। जहां पहले उसे शराब पिलाई फिर गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव को नाले में फेंककर मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बिसंडा थाना क्षेत्र पाराबिहारी गांव निवासी अरविंद कुमार ने उसके पिता बदलेश की हत्या 2016 में हो गई थी, उसके चाचा जेल में बंद हैं। उसके घर में सिर्फ दादा और दादी हैं। जिनसे वह बहुत प्रेम करता है। बावजूद, पड़ोस में रहने वाला मोतीलाल उनकी बार-बार बेइज्जती करता था। जिसकी वजह से वह काफी दुखी था। मोतीलाल कई बार उनके घर आकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देता था। फिर उसे लगा कि दादा-दादी की मौत के बाद वो अकेला हो जाएगा। इसलिए उसने मोतीलाल की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया।
यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप
