लखनऊ: नशीला पेय पदार्थ पिलाकर युवती के गहने ले उड़ा टप्पेबाज, जानें क्या है पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। विभूतिखंड कोतवाली क्षेत्र स्थित एक होटल में टप्पेबाज ने शादी का झांसा देकर युवती को नशीला पेय पिलाया और बेहोश युवती के सोने के जेवर और नगद 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। युवती ने विभूतिखंड कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि वह फतेहपुर की रहने वाली है। मैट्रिमोनियल …

लखनऊ। विभूतिखंड कोतवाली क्षेत्र स्थित एक होटल में टप्पेबाज ने शादी का झांसा देकर युवती को नशीला पेय पिलाया और बेहोश युवती के सोने के जेवर और नगद 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। युवती ने विभूतिखंड कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि वह फतेहपुर की रहने वाली है।

मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर उसने शादी के लिए आईडी बनाई थी। लखनऊ के रहने वाले नरेंद्र जायसवाल उर्फ हिमांशू नामक युवक ने शादी के लिए संपर्क किया। दोनों की फोन पर बात होने लगी थी। युवक ने पीड़िता को मिलने के लिए लखनऊ बुलाया। गुरुवार को युवती चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची तो युवक ने उससे मुलाकात कर लखनऊ घुमाया।

देर शाम वह युवती को ठहराने के लिए विभूतिखंड के एक होटल ले गया। उसने होटल में युवती को नशीला पेय पिला दिया। पेय पीने के बाद युवती बेहोश हो गई। होश में आने पर उसने अपने गहने और पर्स में रखे 50 हजार रुपये नगद गायब पाये। होटल का सीसीटीवी फुटेज जांचने पर आरोपी युवक पैसे लेकर होटल से निकलता दिखा।

फतेहपुर की रहने वाली युवती ने नरेंद्र नामक युवक के खिलाफ नशीला पेय पिलाकर गहने व नगद रुपये चोरी करने का मामला दर्ज कराया है। होटल से सीसीटीवी फुटेज बरामद किया जा रहा है। पुलिस जल्द ही आरोपी युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार करेगी…डॉ. आशीष कुमार, प्रभारी निरीक्षक, विभूतिखंड कोतवाली।

यह भी पढ़ें:-पीलीभीत: लखीमपुर में की टप्पेबाजी, पीलीभीत में पुलिस ने धरा

संबंधित समाचार