Madrid Ladies Open : भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक ने मैड्रिड लेडीज ओपन में कट में किया प्रवेश
मैड्रिड। भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक (Tvesa Malik) ने कठिन हालात में बैक नाइन पर दो बर्डी लगाते हुए मैड्रिड लेडीज ओपन में कट में प्रवेश कर लिया। इस साल लय हासिल करने की कोशिश में जुटी त्वेसा ने एक अंडर 71 स्कोर किया और वह संयुक्त 56वें स्थान पर है। भारत की वाणी कपूर और …
मैड्रिड। भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक (Tvesa Malik) ने कठिन हालात में बैक नाइन पर दो बर्डी लगाते हुए मैड्रिड लेडीज ओपन में कट में प्रवेश कर लिया। इस साल लय हासिल करने की कोशिश में जुटी त्वेसा ने एक अंडर 71 स्कोर किया और वह संयुक्त 56वें स्थान पर है।
भारत की वाणी कपूर और अमनदीप द्राल कट में प्रवेश से चूक गए। वाणी एक शॉट से चूक गई जबकि 64 खिलाड़ियों ने अगले दौर में प्रवेश किया । फिनलैंड की टिया कोइविस्तो ने एक स्ट्रोक की बढत बना ली है ।
शर्मा और चौरसिया ब्रिटिश मास्टर्स में कट से चूके
विशॉ (ब्रिटेन)। भारत के शुभंकर शर्मा और एसएसपी चौरसिया बेलफ्रेड ब्रिटिश मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट में कट में प्रवेश से चूक गए । इस साल की शुरूआत में रोलेक्स सीरिज अबुधाबी चैम्पियनशिप में दूसरे स्थान पर रहे शर्मा ने 73 . 74 का स्कोर किया । वहीं यूरोपीय टूर पर चार बार के विजेता चौरसिया ने 74 . 74 का स्कोर किया । टूर्नामेंट के मेजबान डैनी विलेट ने दूसरे दिन आठ बर्डी लगाकर प्रोस्टेट कैंसर यूके के लिये आठ हजार पाउंड जुटाये । वह शीर्ष पर काबिज हर्ली लांग से तीन शॉट पीछे हैं।
ये भी पढ़ें : IPL 2022 : ‘साबित हो गया डेविड वॉर्नर फ्लावर नहीं, फायर हैं’, दिल्ली कैपिटल्स ने शेयर किया ये वीडियो
