इटली : हादसे का शिकार हुई नौका, तटरक्षक बल ने 100 से अधिक प्रवासियों को बचाया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रोम। इटली के तटरक्षक बल के जवानों ने देश के दक्षिणी इलाके में हुए एक नौका हादसे के बाद 100 से अधिक प्रवासियों को बचा लिया, जबकि दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं। बचाव दल के दो गोताखोरों ने डूबने से बचने के लिए धातु के स्तंभ का सहारा लिए एक व्यक्ति को …

रोम। इटली के तटरक्षक बल के जवानों ने देश के दक्षिणी इलाके में हुए एक नौका हादसे के बाद 100 से अधिक प्रवासियों को बचा लिया, जबकि दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं। बचाव दल के दो गोताखोरों ने डूबने से बचने के लिए धातु के स्तंभ का सहारा लिए एक व्यक्ति को भी बचा लिया। व्यक्ति समुद्र में कूद गया और फिर गोताखोरों ने उसे बचा लिया।

इटली के तटरक्षक बल के मुताबिक कुल 108 प्रवासी डबल-मास्टेड सेलबोट (नौका) पर सवार थे, जो शुक्रवार को रेतीले समुद्र तट पर आकर पलट गई थी। सेलबोट और याट आमतौर पर तस्करों की मछली पकड़ने वाली नौका की तुलना में बहुत कम प्रवासियों को ले जाती हैं। इस मार्ग पर अक्सर प्रवासी लीबिया से इटली के सिसिली द्वीप तक जाने का प्रयास करते हैं। इटली के सरकारी टेलीविजन चैनल के मुताबिक हादसे का शिकार हुए अधिकतर प्रवासी अफगानिस्तान के थे।

ये भी पढ़ें : Iraq Fever Death : इराक में 40 रक्तस्रावी बुखार के मामले दर्ज, आठ लोगों की मौत

संबंधित समाचार