गोरखपुर: अमर शहीद पं.राम प्रसाद बिस्मिल पर आधारित नाटक का मण्डलीय कारागार में हुआ मंचन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर। मंडलीय कारागार गोरखपुर में गुरूकृपा संस्थान एवं अखिल भारतीय क्रांतिकारी संघर्ष मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में काकोरी घटना पर आधारित पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के बलिदान पर निर्देशित सरफ़रोशी की तमन्ना नामक नाटक के दृश्यों का मंचन किया गया। देश भक्ति के जज़्बे को अंग्रेजो द्वारा ‘फूट डालो राज करो’ की नीति भी बेकार हो …

गोरखपुर। मंडलीय कारागार गोरखपुर में गुरूकृपा संस्थान एवं अखिल भारतीय क्रांतिकारी संघर्ष मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में काकोरी घटना पर आधारित पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के बलिदान पर निर्देशित सरफ़रोशी की तमन्ना नामक नाटक के दृश्यों का मंचन किया गया। देश भक्ति के जज़्बे को अंग्रेजो द्वारा ‘फूट डालो राज करो’ की नीति भी बेकार हो गई।

जब हिन्दू रामप्रसाद बिस्मिल और मुस्लिम अशफ़ाक़ उल्ला खान को अंग्रेज लड़ाकर अलग नही कर सके। जेल में निरूद्ध कैदियों के बीच देश की तत्कालीन परिस्थिति और आज़ादी आंदोलन के दुश्वारियों का सजीव चित्रण नाटककारों ने किया।

लाला लाजपत राय ‘लाल’, बाल गंगाधर तिलक ‘बाल’ और विपिनचन्द्र पाल ‘पाल’ के तिकड़ी नेतृत्व में गरम् दल ने अंग्रेजों से आर-पार की लड़ाई लड़ी। युवा क्रांतिकारियों ने कितनी यातनाएं देश के लिए सहन करते हुए फांसी के फंदे पर झूल गए निर्देशक द्वारा बताया और दिखाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जेलर प्रेम सागर शुक्ला ने भूमिका व अतिथियों का परिचय कराकर किया। गुरुकृपा संस्थान के संस्थापक बृजेश राम त्रिपाठी ने सहारनपुर से आये सभी नाट्य कलाकारों को पंडित राम बिस्मिल के गोरखपुर के जेल में बिताये अंतिम 4 माह 10 दिन और फांसी, घंटाघर में जनता दर्शन की कहानी राजघाट के तट पर अंतिम संस्कार सहित अब तक के घटनाक्रम को विस्तार से बताया और बिस्मिल के बलिदान स्थली गोरखपुर जेल पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

मानसी अभिनय गुरुकुल के बैनर तले नाटक का लेखक आदित्य शर्मा परिकल्पना निर्देशन योगेश पवार तथा नाट्य कलाकारों की भूमिका में रामप्रसाद बिस्मिल योगेश धीमान, फूलमती स्वाती सैनी, मुरलीधर अभी धीमान, सुमित जाट, गौरव, सचिन्द्र नाथ सुशील, आशीष लाहिड़ी राहुल, बनवारीलाल राकेश, स्वामी सोमदेव, जगत नारायण मुल्ला, अंग्रेज अफसर आकाश, गार्ड मोईन कश्यप, राधिका, स्वाति,अजीत शुक्ला प्रदीप त्रिपाठी आदि लोग सम्मिलित थे।

पढ़ें-गोरखपुर: मनीष हत्याकांड के दो अन्य हत्या आरोपी दरोगा व कांस्टेबल गिरफ्तार

संबंधित समाचार