हल्द्वानी: नहीं मिली सफलता, बाघ को पकड़ने आई टीम गुजरात लौटी
हल्द्वानी, अमृत विचार। फतेहपुर के जंगलों में आतंक का पर्याय बन गए बाघ को पकड़ने आई गुजरात की टीम को वापस जाना पड़ा है। टीम को बाघ पकड़ने में सफलता नहीं मिलने पर उसे वापस भेजा गया है। पिछले दिनों हल्द्वानी से सटे जंगलों में बाघ ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया था। वन …
हल्द्वानी, अमृत विचार। फतेहपुर के जंगलों में आतंक का पर्याय बन गए बाघ को पकड़ने आई गुजरात की टीम को वापस जाना पड़ा है। टीम को बाघ पकड़ने में सफलता नहीं मिलने पर उसे वापस भेजा गया है।
पिछले दिनों हल्द्वानी से सटे जंगलों में बाघ ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया था। वन विभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए काफी प्रयास किए। हालांकि बाघ पकड़ने में सफलता नहीं मिली। इसके बाद वन विभाग के बुलावे पर गुजरात के जामनगर से 30 सदस्यीय टीम आई।
टीम ने कई दिनों तक जंगलों में सर्वे किया। बाघ को पकड़ने के लिए योजना बनाई। हालांकि इसके बाद भी बाघ पकड़ में नहीं आया। अब वन विभाग ने टीम को वापस भेज दिया है। डीएफओ चंद्रेशेखर जोशी ने बताया कि टीम को जरूरत पड़ने पर दोबारा बुलाया जाएगा।
