झारखंड में इंजीनियरिंग के तीन छात्रों की तालाब में डूबने से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिले में रविवार को एक तालाब में इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र में यह घटना उस वक्त हुई जब रामगढ़ राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र तालाब में नहाने …

रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिले में रविवार को एक तालाब में इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र में यह घटना उस वक्त हुई जब रामगढ़ राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र तालाब में नहाने गए थे, जो करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।

उन्होंने कहा कि बाद में शवों को बाहर निकाला गया और मामले की जांच शुरू की गई। कॉलेज की प्राचार्य शरबानी रे ने बताया कि मरने वाले सभी छात्र तृतीय वर्ष में थे । कुमार ने बताया कि मरने वालों की पहचान बोकारो जिले के जोधा मोड़ निवासी अंकित कुमार सिंह (22), गिरिडीह जिले के सिमराखाप के रहने वाले अभिषेक कुमार (21) और धनबाद जिले के कतरास मोड़ निवासी रोहन कुमार मालाकार (21) के रूप में हुई है । पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें- बिहार के रोहतास में कार से कुचल कर तीन लोगोंं की मौत

संबंधित समाचार