क्रिकेट के मैदान में हुई अडानी समूह की एंट्री, यूएई टी20 लीग में खरीदी टीम
दुबई। भारतीय मूल के अडानी समूह ने यूएई की फ्रेंचाइज टी-20 लीग में एक टीम खरीद ली है। अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को इसकी घोषणा की। ईसीबी ने एक बयान जारी कर कहा, “अडानी समूह के एक पक्ष अडानी स्पोर्ट्सलाइन ने फ्रेंचाइज़ क्रिकेट में पहला कदम रखते हुए यूएई की टी-20 लीग में …
दुबई। भारतीय मूल के अडानी समूह ने यूएई की फ्रेंचाइज टी-20 लीग में एक टीम खरीद ली है। अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को इसकी घोषणा की। ईसीबी ने एक बयान जारी कर कहा, “अडानी समूह के एक पक्ष अडानी स्पोर्ट्सलाइन ने फ्रेंचाइज़ क्रिकेट में पहला कदम रखते हुए यूएई की टी-20 लीग में एक टीम के स्वामित्व और संचालन के अधिकार खरीद लिये हैं।”
?️ BREAKING ?️ Adani Group makes landmark foray into franchise cricket acquiring rights to a franchise in UAE’s flagship T20 league ?
“We are excited to be part of the UAE T20 league,” said Pranav Adani
Full announcement ? https://t.co/svMMljMj5L pic.twitter.com/FdxapvOiv4
— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) May 9, 2022
यूएई टी-20 लीग में छह फ्रेंचाइज़ टीमें 34-मैच की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट में दुनियाभर के बड़े क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। यूएई की टी-20 लीग के अध्यक्ष खालिद अल ज़रूनी ने कहा, “फ्रैंचाइज़ी टीम के मालिक के रूप में यूएई की टी20 लीग के साथ अडानी ग्रुप के जुड़ाव की घोषणा करना हमारे लिए गर्व का क्षण है। यह अधिग्रहण उन कॉरपोरेट्स के समूह में पूरी तरह से फिट बैठता है, जिन्होंने लीग में फ्रैंचाइज़ी टीम के अधिकार पहले ही हासिल कर लिए हैं।” ईसीबी ने यह भी कहा कि आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम की मालिक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और दिल्ली कैपिटल्स के मालिकों में से एक जीएमआर ग्रुप ने भी फ्रेंचाइजी-आधारित लीग में एक-एक टीम के अधिकार खरीदे हैं।
प्रणव अडानी संभालते हैं ये बिजनेस
अडानी स्पोर्ट्सलाइन का बिजनेस संभाल रहे प्रणव अडानी ने इस डील के बारे में कहा, ‘हम यूएई टी20 लीग का हिस्सा बनकर उत्साहित हैं। यूएई क्रिकेट पसंद करने वाले कई देशों का संगम है। क्रिकेट का खेल लगातार ग्लोबल हो रहा है और यूएई इस दिशा में क्रिकेट को अहम प्लेटफॉर्म मुहैया कराता है। अडानी ब्रांड पहले ही भारत में बॉक्सिंग से लेकर कबड्डी के लीग्स के जरिए स्पोर्ट्स इकोसिस्टम को बढ़ावा दे रहा है। ‘गर्व है’ इनिशिएटिव के जरिए हमारी कंपनी भारत में जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को उभरने का मौका दे रही है। यूएई में उपस्थिति से अडानी ब्रांड को शानदार आधार मिलेगा।
ये भी पढ़ें : IPL 2022 : फिर ‘बैट’ खाते दिखे एमएस धोनी, अमित मिश्रा ने बताया माही ने क्यों किया ऐसा?
