अयोध्या: तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा, शिकायत को नजरअंदाज कर रहे अधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

तारुन/अयोध्या। तालाबों व सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटाने के सरकार के आदेशों को अयोध्या में ठेंगा दिखाया जा रहा है। आलम यह है कि शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ताजा मामला है तारुन क्षेत्र के बाहरपुर मजरे पीठापुर में तालाब की भूमि पर हुए अवैध कब्जे का। इसे हटवाने के …

तारुन/अयोध्या। तालाबों व सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटाने के सरकार के आदेशों को अयोध्या में ठेंगा दिखाया जा रहा है। आलम यह है कि शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ताजा मामला है तारुन क्षेत्र के बाहरपुर मजरे पीठापुर में तालाब की भूमि पर हुए अवैध कब्जे का। इसे हटवाने के लिए ग्राम सभा निवासी राम जन्म दुबे ने कई बार तहसील के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

थक हारकर राम जन्म ने अब जिलाधिकारी नितीश कुमार से न्याय की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में राम जन्म ने आरोप लगाया है कि ग्राम सभा की गाटा संख्या 339 रकबा 868 एअर जो तालाब खाते में दर्ज है व गाटा संख्या 343 रकबा 240 एअर नवीन परती की जमीन है, जिस पर गांव की सुमित्रा पाल पत्नी जितेन्द्र पाल ने सरिया बनवाकर व छप्पर रख अवैध कब्जा कर लिया है, जिसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की।

हलका लेखपाल आये लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। एक जनसूचना के माध्यम से उपजिलाधिकारी से भी शिकायत की पर वहां से भी निराश होना पड़ा। अब जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवैध कब्जा हटवाने व कब्जेदार पर कार्रवाई की मांग की है। हलका लेखपाल प्रेम कुमार वर्मा ने बताया कि हमें अभी कोई प्रार्थना पत्र नही मिला है। जानकारी होने पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: विद्युत विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों में हलचल, कब्जेदारों ने शुरू की मंत्रियों की परिक्रमा

संबंधित समाचार