हल्द्वानी: भारत विकास परिषद शाखा काठगोदाम का बाल संस्कार शिविर शुरू, बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। भारत विकास परिषद शाखा काठगोदाम की ओर से आयोजित तीन दिवसीय बाल संस्कार शिविर नारायण नगर इंटर कालेज में शुरू हो गया है। प्रान्तीय संगठन सचिव डॉ. विनय खुल्लर, अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, सचिव रश्मि जैन, कोषाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने वंदे मातरम के साथ दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिविर में कक्षा …

हल्द्वानी, अमृत विचार। भारत विकास परिषद शाखा काठगोदाम की ओर से आयोजित तीन दिवसीय बाल संस्कार शिविर नारायण नगर इंटर कालेज में शुरू हो गया है। प्रान्तीय संगठन सचिव डॉ. विनय खुल्लर, अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, सचिव रश्मि जैन, कोषाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने वंदे मातरम के साथ दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

बच्चों से सवाल पूछते भारत विकास परिषद के प्रान्तीय संगठन सचिव डॉ. विनय खुल्लर।

शिविर में कक्षा पांचवी से आठवीं के 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान बच्चों के मानसिक विकास को ध्यान में रखते हुए खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों से देशभक्ति से जुड़े प्रश्नों के साथ-साथ महाभारत, रामायण जैसे धार्मिक ग्रंथों पर आधारित सवाल पूछे गए, जिनका बच्चों ने बढ़चढ़कर जवाब दिया। शिविर में खेलों में सहभागिता के दौरान बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई।

बच्चों के बीच भारत विकास परिषद शाखा काठगोदाम की उपाध्यक्ष ममता खुल्लर।

प्रांतीय संगठन सचिव डॉ. विनय खुल्लर ने बताया कि शिविर का मकसद बच्चों के भीतर संस्कार आधारित शिक्षा को बढ़ावा देना है। तकनीक की जानकारी के साथ ही बच्चों में सांस्कृतिक और धार्मिक जानकारी का होना भी जरूरी है। उन्होंने बताया कि शिविर का समापन 11 मई को होगा। इस मौके पर उपाध्यक्ष ममता खुल्लर, महिला संयोजिका कनिका बमेटा, नीलम शर्मा, गरिमा सिंघल ,रेणु बिष्ट, वंदना देरोलिया आदि रहे।

संबंधित समाचार