सौ फीसदी बच्चों को चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम से जोड़ने की तैयारी, छात्रों की प्रगति पर रखी जाएगी नजर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर संचालित प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में अब 100 फीसदी चाइल्ड चाइल्ड ट्रैकिग सिस्टम लागू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री का आदेश मिलने के बाद विभाग ने इस संबंध में तैयारियां भी शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि अगले छह माह में इसको पूरा कर लिया जायेगा। इस …

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर संचालित प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में अब 100 फीसदी चाइल्ड चाइल्ड ट्रैकिग सिस्टम लागू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री का आदेश मिलने के बाद विभाग ने इस संबंध में तैयारियां भी शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि अगले छह माह में इसको पूरा कर लिया जायेगा।

इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने बताया कि सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी किए गये हैं। शिक्षा विभाग की ओर से गत दिनों मुख्यमंत्री के सामने विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी थी, इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को आदेश दिया था कि चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम को लागू किया जाना चाहिए। इस चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम से 14 वर्ष तक के छात्रों की प्रगति पर नजर रखी जाएगी।

ऐसा है चाइल्ड ट्रैकिग सिस्टम

चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम के तहत साफ्टवेयर के माध्यम से एक एप तैयार किया जाएगा। इसी एप के माध्यम से बच्चों को चिह्नित करते हुए हर बच्चे को यूनिक चाइल्ड कोड दिया जाएगा। चाइल्ड ट्रैकिग सिस्टम (सीटीएस) छात्रों के आधार कार्ड से भी लिंक रहेगा, जिसका पूरा विवरण आनलाइन मौजूद रहेगा। इससे बच्चों की प्रगति का तो पता चलेगा ही। विद्यालय छोड़ने वाले बच्चों का भी जानकारी मिल सकेगी।

नामांकन के फर्जीवाडे़ पर लगेगी रोक

सभी सरकारी, सहायता प्राप्त व मदरसों के पंजीकृत छात्रों का समस्त ब्योरा यू-डायस के जरिये आनलाइन होगा। इस सिस्टम के लागू होने के बाद हर बच्चे का विवरण सरकार के पास होगा। नामांकन में होने वाले फर्जीवाड़े पर पूरी तरह रोक लग जाएगी।

कोरोना के चलते नहीं हो सका था अमल

इस सुविधा को पिछले सत्र से ही लागू किया जाना था लेकिन लागू नहीं हो सका था। कोरोना संक्रमण के चलते विद्यालय बंद थे ऐसे में व्यवस्था नहीं लागू हो पाई। इस बार मुख्यमंत्री का भी आदेश है ऐसे में जल्द ही इस प्रक्रिया को शुरू कर दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम की सारथी बनेगी यूनिक आईडी, बेसिक शिक्षा विभाग को सौंपा गया जिम्मा

संबंधित समाचार