राजस्थान में फिर सुलगी सांप्रदायिक तनाव की आग, भीलवाड़ा के बाद हनुमानगढ़ के नोहर में VHP नेता पर हमला, आक्रोश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हनुमानगढ़।  राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के नोहर में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के एक नेता के कुछ लोगों के हमले में घायल हो जाने के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोहर में एक मंदिर के सामने एक खाली प्लाट में कुछ …

हनुमानगढ़।  राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के नोहर में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के एक नेता के कुछ लोगों के हमले में घायल हो जाने के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोहर में एक मंदिर के सामने एक खाली प्लाट में कुछ युवकों के अक्सर बैठे रहने एवं छेड़छाड़ करने की बात को लेकर जब वीएचपी नेता सतवीर सहारण बुधवार रात करीब दस बजे उनसे बात करने पहुंचे तो युवकों से कहासुनी हो गई और उन पर हमला कर दिया गया जिसमें सहारण गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें हनुमानगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें बीकानेर भेज दिया गया।

घटना के बाद वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने तड़के नोहर रावतसर मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाया कि हमला करने के आरोप में कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। लेकिन वे नहीं माने । इसके बाद पुलिस ने रास्ता खुलवाने के लिए भीड़ को हटाया और इस दौरान करीब दो दर्जन लोगों को हिरासत में भी लिया गया। तनाव के बाद क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। मौके पर पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में बताई गई है।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के बीड में हादसा: कार खाई में गिरने से चार लोगों की मौत, एक घायल

 

संबंधित समाचार