हल्द्वानी: तीन किशोरों में एड्स की पुष्टि

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नरेन्द्र देव सिंह, हल्द्वानी, अमृत विचार। एड्स जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में बच्चे भी आ रहे हैं। नैनीताल जिले के तीन किशोरों में एड्स की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग इनका उपचार कर रहा है। सुशीला तिवारी अस्पताल स्थित सेंटर में इनकी जांच की गई थी। सुशीला तिवारी अस्पताल स्थित एआरटी सेंटर में आई …

नरेन्द्र देव सिंह, हल्द्वानी, अमृत विचार। एड्स जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में बच्चे भी आ रहे हैं। नैनीताल जिले के तीन किशोरों में एड्स की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग इनका उपचार कर रहा है। सुशीला तिवारी अस्पताल स्थित सेंटर में इनकी जांच की गई थी।

सुशीला तिवारी अस्पताल स्थित एआरटी सेंटर में आई रिपोर्ट में पता चला कि हल्द्वानी शहर के तीन किशोर एचआईवी संक्रमित हैं। इन तीनों ही किशोरों की उम्र 14 साल से कम है। इन तीनों ही किशोरों की मां गर्भवती अवस्था में एड्स से संक्रमित थीं।

डॉक्टरों का कहना है कि यह जरूरी नहीं है कि यदि किसी महिला को एड्स है और तो उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को भी एड्स हो जाये। लेकिन, कुछ मामलों में ऐसा देखने में आता है। इन तीनों किशोरों में एड्स होने का यही कारण है। डॉक्टरों के अनुसार जब ऐसे मामले सामने आते हैं कि किसी गर्भवती महिला में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि होती है तो उसके बच्चे के जन्म के 11 माह तक भी उसे स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा जाता है और समय-समय पर जांच की जाती है।

घरों में प्रसव होना बड़ी समस्या
हल्द्वानी। गर्भवती महिलाओं की एचआईवी जांच कराई जानी बहुत जरूरी है। हालांकि, कुछ लोग न तो अस्पताल में नियमित तौर पर जांच कर रहे हैं और न ही डॉक्टर से सलाह ले रहे हैं। कुछ ऐसे भी मामले सामने आये हैं, जिसमें लोग एचआईवी जांच से बचने के लिये घरों में ही प्रसव करा रहे हैं।

जिला प्रोबेशन अधिकारी ने तीनों किशोरों की ली जिम्मेदारी
हल्द्वानी। जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. व्योमा जैन ने विभाग के नियमों के तहत अति गंभीर बीमारियों से पीड़ित बच्चों की जिम्मेदारी ली है। जिनमें एचआईवी से संक्रमित ये तीनों किशोर शामिल हैं। विभाग की ओर से इन बच्चों को प्रतिमाह दो हजार रुपये की धनराशि दी जायेगी। स्वयं सेवी संस्थाओं ने इन किशोरों की मदद का जिम्मा उठाया है। सरकार के साथ सामंजस्य बनाकर इन किशोरों के उपचार में मदद की जा रही है।

 

संबंधित समाचार