जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकवादी हमला, पुलिसकर्मी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार सुबह आतंकवादी हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने गुदूरा पुलवामा में निहत्थे पुलिसकर्मी रियाज अहमद ठोकर पर गोलीबारी की, जिसमें वह घायल हो गये। एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, “उन्हें उनके आवास के पास गोली मार दी गई और उन्हें अस्पताल …

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार सुबह आतंकवादी हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने गुदूरा पुलवामा में निहत्थे पुलिसकर्मी रियाज अहमद ठोकर पर गोलीबारी की, जिसमें वह घायल हो गये। एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, “उन्हें उनके आवास के पास गोली मार दी गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।” उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले यानी गुरुवार को बडगाम में एक कश्मीरी पंडित को उनके कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद कश्मीरी पंडितों ने न्याय की मांग करते हुए घाटी के कई हिस्सों में प्रदर्शन किया था।

ये भी पढ़ें- Gyanvapi Masjid: सर्वे पर फैसला सुनाने वाले जज को सता रहा अपने परिवार की सुरक्षा का डर

संबंधित समाचार