Deaflympics : पृथ्वी शेखर और धनंजय दुबे ने जीता रजत पदक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कैक्सिय दो सुल (ब्राज़ील)। पृथ्वी शेखर और धनंजय दुबे की पुरुष जोड़ी ने कैक्सियस दो सुल में चल रहे डेफ ऑलंपिक्स की टेनिस युगल प्रतियोगिता में भारत के लिए पहला रजत पदक जीता। पृथ्वी-धनंजय की जोड़ी को फ्रांस के मिकाइल एलिक्स लौरेंट और विनसेंट नोवेली के खिलाफ गुरुवार को खेले गये फ़ाइनल मुकाबले में 6-7(5), …

कैक्सिय दो सुल (ब्राज़ील)। पृथ्वी शेखर और धनंजय दुबे की पुरुष जोड़ी ने कैक्सियस दो सुल में चल रहे डेफ ऑलंपिक्स की टेनिस युगल प्रतियोगिता में भारत के लिए पहला रजत पदक जीता।

पृथ्वी-धनंजय की जोड़ी को फ्रांस के मिकाइल एलिक्स लौरेंट और विनसेंट नोवेली के खिलाफ गुरुवार को खेले गये फ़ाइनल मुकाबले में 6-7(5), 2-6 से हार का सामना करना पड़ा।

क्वार्टरफाइनल में निकोलस सर्ज और मैक्सिम सांचेज को 6-0, 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे पृथ्वी और धनंजय ने फाइनल में पहुंचने के लिए अर्जेंटीना के माटेओ जीसस और निकोलस गुस्तावो को 6-4, 6-0 से हराया। भारत ने अब तक डेफलंपिक्स में सात स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक सहित 12 पदक जीते हैं।

ये भी पढ़ें : IPL 2022 : केकेआर को बड़ा झटका, चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए पैट कमिंस

संबंधित समाचार