बरेली: एसआरएमएस रिद्धिमा में हुई एक दिवसीय नृत्य प्रतियोगिता, वरिष्ठ वर्ग में साक्षी और कनिष्ठ वर्ग में ओष्ठी अव्वल
अमृत विचार, बरेली। एसआरएमएस रिद्धिमा में रविवार को “कल के कलाकार” नाम से प्रथम राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए सीनियर और जूनियर वर्ग के 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में साक्षी ने और कनिष्ठ वर्ग में ओष्ठी ने प्रथम स्थान हासिल किया। एसआरएमएस …
अमृत विचार, बरेली। एसआरएमएस रिद्धिमा में रविवार को “कल के कलाकार” नाम से प्रथम राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए सीनियर और जूनियर वर्ग के 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में साक्षी ने और कनिष्ठ वर्ग में ओष्ठी ने प्रथम स्थान हासिल किया। एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति ने सभी को पुरस्कार प्रदान किए।
पुरस्कार वितरण के मौके पर देव मूर्ति ने कहा कि सभी के अंदर कोई न कोई कला अवश्य होती है, जिसे सिर्फ निखार कर दुनिया के सामने लाने की जरूरत है। इन कलाओं में नृत्य का विशेष स्थान है। यह हमारे मानसिक तनाव को काफी हद तक दूर करने का काम करता है। नृत्य कला प्रतियोगिताएं नौजवानों की प्रतिभा को निखारने में सहायक होती हैं। आज इसमें शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं।
एसआरएमएस रिद्धिमा सेंटर हेड आशीष कुमार ने बताया कि रविवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने अपनी कला से सभी जजों को प्रभावित किया। प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग से द गुरु स्कूल की ओष्ठी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं वरिष्ठ वर्ग से एसआरएमएस रिद्धिमा की साक्षी सक्सेना ने पहला स्थान पाया। कनिष्ठ वर्ग में सेंट मारिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल की पंखुरी वर्मा ने दूसरा और राधा माधव पब्लिक स्कूल के आशीष सक्सेना ने तीसरा स्थान हासिल किया।
वरिष्ठ वर्ग से एसआरएमएस सीईटी के हर्षित गुलाटी ने दूसरा और एसआरएमएस सीईटी की अलशिफा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में बीएसयू स्कूल, सेक्रेड हार्ट्स, द गुरु, जीआरएम, बिशप कोनार्ड, व्यास वर्ल्ड स्कूल, राधा माधव, एसआरएमएस सीईटी, एसआरएमएस आईएमएस और एसआरएमएस पैरामेडिकल के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
ये भी पढ़ें- बरेली: मंडी में रिफाइंड नहीं मिलने पर कोटेदारों ने किया हंगामा, ठेकेदार पर घोटाला करने का आरोप
