छत्तीसगढ़ में व्यवसायी की जमीन विवाद के चलते हत्या, दंपति ने किया आत्मसमर्पण
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर के एक व्यवसायी की आज जमीन विवाद के चलते हत्या कर दी गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमेठी में शहर के एक व्यवसायी राजेंद्र पारख (55 वर्ष) की गांव में जमीन विवाद के चलते हत्या हो गई। अमेठी गांव में राजेंद्र पारख का फिरंगी …
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर के एक व्यवसायी की आज जमीन विवाद के चलते हत्या कर दी गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमेठी में शहर के एक व्यवसायी राजेंद्र पारख (55 वर्ष) की गांव में जमीन विवाद के चलते हत्या हो गई। अमेठी गांव में राजेंद्र पारख का फिरंगी निर्मलकर से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था। इसी सिलसिले में आज विवाद बढ़ा जो मारपीट में तब्दील हो गई। फिरंगी निर्मलकर (59 वर्ष) और उसकी पत्नी फुलेश्वरी (55 वर्ष) ने मिलकर मृतक की पिटाई कर दी।
फिरंगी निर्मलकर ने लोहे के रॉड से उसके सिर पर प्राणघातक हमला कर दिया। सूचना मिलने के बाद मृतक के पुत्र घटनास्थल पहुंचे और दो पहिया वाहन से यहां स्थानीय निजी अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद राजेंद्र पारख को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी पति- पत्नी ने अर्जुनी थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- जाति जनगणना पर काम शुरू होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा: नीतीश कुमार
