Asian Para Games 2022 : खेलों पर फिर कोरोना का साया, चीन में होने वाले पैरा एशियाई गेम्स स्थगित
बीजिंग। चीन के हांगझोऊ में नौ से 15 अक्टूबर के बीच होने वाले 2022 पैरा एशियाई खेल स्थगित कर दिये गये हैं। हांगझोऊ 2022 एशियाई पैरा खेल आयोजन समिति (हापगोक) औरएशियाई पैरालंपिक समिति (एपीसी) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। आयोजकों ने हांगझोऊ 2022 एशियाई खेलों को स्थगित करने का फैसला खेलों के आकार और …
बीजिंग। चीन के हांगझोऊ में नौ से 15 अक्टूबर के बीच होने वाले 2022 पैरा एशियाई खेल स्थगित कर दिये गये हैं। हांगझोऊ 2022 एशियाई पैरा खेल आयोजन समिति (हापगोक) औरएशियाई पैरालंपिक समिति (एपीसी) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
आयोजकों ने हांगझोऊ 2022 एशियाई खेलों को स्थगित करने का फैसला खेलों के आकार और कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखकर लिया है। एपीसी, चीनी पैरालिंपिक समिति और हापगोक की एक संयुक्त टीम अब 2023 में होने वाले खेलों की तिथियां पुनःनिर्धारित करने पर काम करेगी। निकट भविष्य में इसकी घोषणा हो सकती है। आयोजकों ने बताया कि पैरालिंपिक्स का प्रतीक, स्लोगन और साल बदला नहीं जाएगा।
Following detailed discussions with all parties concerned, the APC Executive Board today announced that it has decided to postpone the 4th Asian Para Games, which was scheduled to be held in #Hangzhou from 9 to 15 October 2022. #AsianParaGames #Postpone @asianparalympic pic.twitter.com/mzb1oxdDB0
— 19th Asian Games Hangzhou 2022 Official (@19thAGofficial) May 17, 2022
एपीसी के अध्यक्ष मजीद राशिद ने कहा, “खेलों की तैयारी बहुत अच्छी चल रही है और हापगोक भी बेहतरीन आयोजन के लिये तैयार था।” उन्होंने कहा, “यह हमारे लिये आसाना फ़ैसला नहीं था मगर हमने खेलों में हिस्सा लेने वाले आईएफ़, एनपीसी और खिलाड़ियों को आश्वस्त करने के लिये ऐसा किया है। अब हम आयोजन समितियों के साथ काम कर नयी तिथियों का निर्धारण करेंगे जो पैरा-स्पोर्ट्स के लिये सुविधाजनक होंगी।
ये भी पढ़ें : IPL 2022 : लगातार दो हार के बाद केकेआर के खिलाफ प्लेऑफ का टिकट कटाने उतरेंगे लखनऊ के ‘नवाब’
