FIH हॉकी पांच ए-साइड के लिए टीम इंडिया घोषित, डिफेंडर गुरिंदर सिंह को सौंपी कमान, पांच देश होंगे शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल हॉकी (एफआईएच ) पहली बार पांच ए साइड आयोजित करने जा रहा है। 5 और 6 जून को होने जा रहे इस टूर्नामेंट में पांच देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। भारत के अलावा मलेशिया, पाकिस्तान, पोलैंड और मेजबान स्विटजरलैंड शामिल हैं। भारतीय टीम 1 जून को बेंगलुरू से रवाना होगी। …

नई दिल्ली। फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल हॉकी (एफआईएच ) पहली बार पांच ए साइड आयोजित करने जा रहा है। 5 और 6 जून को होने जा रहे इस टूर्नामेंट में पांच देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। भारत के अलावा मलेशिया, पाकिस्तान, पोलैंड और मेजबान स्विटजरलैंड शामिल हैं। भारतीय टीम 1 जून को बेंगलुरू से रवाना होगी। टूर्नामेंट पांच और छह जून को खेला जायेगा।

https://twitter.com/TheHockeyIndia/status/1526848632955080704

टूर्नामेंट के लिए हॉकी इंडिया ने नौ सदस्यीय टीम घोषित की है। डिफेंडर गुरिंदर सिंह को इसकी कमान सौंपी गई है। सुमित को उप कप्तान बनाया गया है। यह पहला मौका है जब भारतीय पुरुष हॉकी टीम इंटरनेशनल लेवल पर पांच ए साइड हॉकी मैच खेलेगी। इससे पहले यूथ ओलिंपिक-2018 में भारत की यूथ टीम ने यह मैच खेला था। यह टूर्नामेंट स्विटजरलैंड के लुसाने में खेला जाएगा।

तेज हॉकी खेलने को लेकर रोमांचित हैं : कोच
भारत के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा ,‘‘ हीरो हॉकी 5 टूर्नामेंट खेल के अलग प्रारूप की नुमाइश का मौका है। इतने खूबसूरत देश में बेहतरीन टीमों के खिलाफ तेज रफ्तार हॉकी खेलने को लेकर हम काफी रोमांचित हैं ।’’

भारतीय टीम
गुरिंदर सिंह (कप्तान), सुमित, पवन, संजय, मनदीप मोर, रविचंद्र सिंह, दिलप्रीत सिंह, मोहम्मद राहील मौसीन, गुरसाहिबजीत सिंह।​​​​​​ स्टैंडबाय : प्रशांत कुमार चौहान , बॉबी सिंह धामी, सुदीप चिरमाको ।

भारत के मैच
बनाम स्विट्जरलैंड, 4 जून, शाम 6 बजे से।
बनाम पोलैंड, 5 जून, 6:30 बजे से।

ये भी पढ़ें : Deaflympics : बधिर ओलंपिक में चमकीं बैडमिंटन खिलाड़ी जर्लिन अनिका, जीते तीन स्वर्ण पदक

संबंधित समाचार