आलोक कुमार वैश्य का बजाज हिंदुस्तान शुगर के एमडी पद से इस्तीफा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि आलोक कुमार वैश्य ने व्यक्तिगत कारणों से कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) के पद से इस्तीफा दे दिया है और उनके स्थान पर अजय कुमार शर्मा को नया एमडी नियुक्त किया गया है। एक नियामकीय सूचना में बजाज हिंदुस्तान शुगर ने कहा, ‘‘आलोक कुमार …

नई दिल्ली। बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि आलोक कुमार वैश्य ने व्यक्तिगत कारणों से कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) के पद से इस्तीफा दे दिया है और उनके स्थान पर अजय कुमार शर्मा को नया एमडी नियुक्त किया गया है।

एक नियामकीय सूचना में बजाज हिंदुस्तान शुगर ने कहा, ‘‘आलोक कुमार वैश्य ने व्यक्तिगत कारणों से कंपनी के निदेशक मंडल को प्रबंध निदेशक के रूप में अपना इस्तीफा दे दिया है।’’

शुक्रवार को हुई निदेशक मंडल की बैठक में उनके इस्तीफे पर विचार किया गया और इसे स्वीकार कर लिया गया। बजाज हिंदुस्तान ने कहा, ‘‘हम आगे सूचित करना चाहेंगे कि निदेशक मंडल ने 20 मई, 2022 से कंपनी के अतिरिक्त निदेशक और प्रबंध निदेशक के रूप में अजय कुमार शर्मा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।’’

इसे भी पढ़ें- एलन मस्क अब ट्विटर खरीदने से पीछे हटने की कोशिश क्यों कर रहे हैं?

संबंधित समाचार