बहराइच: हाई कोर्ट जज ने दरगाह मेले का किया उद्घाटन, आज पहुंचेगी गाजी मियां की बरातें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। दरगाह मेले का उद्घाटन हाई कोर्ट के न्यायाधीश ने चादर पोषी के साथ किया। उन्होंने कहा कि दरगाह मेला हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है। वहीं रविवार को देश के विभिन्न हिस्सों से गाजी मियां की बरातें ढोल नगाड़े के बीच पहुंचेगी। जिसमें दूल्हा नहीं रहेगा। रविवार को पहली चौथी पर लगभग पांच लाख …

बहराइच। दरगाह मेले का उद्घाटन हाई कोर्ट के न्यायाधीश ने चादर पोषी के साथ किया। उन्होंने कहा कि दरगाह मेला हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है। वहीं रविवार को देश के विभिन्न हिस्सों से गाजी मियां की बरातें ढोल नगाड़े के बीच पहुंचेगी। जिसमें दूल्हा नहीं रहेगा। रविवार को पहली चौथी पर लगभग पांच लाख की भीड़ पहुंचने की उम्मीद है।

बहराइच में जेठ माह में लगने वाले दरगाह मेले का आगाज हो चुका है। शनिवार को बहराइच पहुंचे हाईकोर्ट के जज शमीम अहमद ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। फीता काटने के बाद हाई कोर्ट के जज शमीम अहमद ने सैयद सालार मसूद गाजी रहमतुल्लाह की मजार पर पहुंचकर चादर पेश की और देश के अमनो अमान की दुआ मांगी।इस दौरान उनके साथ दरगाह अध्यक्ष एडवोकेट शमशाद अहमद व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। देर रात तक चले इस उद्घाटन प्रोग्राम में लोगों में हर्षोल्लास देखने को मिला। वहीं दरगाह में मेले को पहली चौथी रविवार शाम को होगी। जिसमें देश के विभिन्न इलाकों से गाजी मियां की बारात आएगी। बरात में दूल्हा नहीं रहेगा। बाकी सभी रस्म पूरी की जाएगी। इसके लिए सुरक्षा के दृष्टिगत मेले में एक थाना और 12 चौकियां बनाई गई है।

मेले की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए पूरे गोरखपुर जोन की पुलिस फोर्स लगा दी गई है। गाजी मियां की बरात के दिन लाखों लोगों की भीड़ एकत्रित होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। ऐसा तब होगा जब देश के अलग-अलग कोनों से हजारों की संख्या में गाजी मियां की बरात उनकी मजार पहुंचेगी।

पूरे दरगाह में बरात के दौरान होने वाली हर एक हलचल पर नजर रखने के लिए पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। दरगाह प्रबंध समिति के सदस्य बच्चे भारती ने बताया कि मेले में रविवार को लगभग पांच लाख की भीड़ पहुंचेगी। सुबह से ही प्रदेश के अलावा दूसरे जनपद से जायरीन पहुंच रहे हैं।

पढ़ें-बहराइच: दरगाह जेठ मेला 19 मई से होगा शुरू, मेले में पॉलिथीन पर रहेगा प्रतिबंध

संबंधित समाचार