बहराइच: परिवहन विभाग की सारी व्यवस्थाएं हुईं फेल, जायरीनों को नहीं मिलीं बसें

बहराइच: परिवहन विभाग की सारी व्यवस्थाएं हुईं फेल, जायरीनों को नहीं मिलीं बसें

बहराइच। दरगाह जेठ मेले में रविवार को पहली चौथी में शामिल होने के लिए लाखों की भीड़ मजार पर पहुंची। सोमवार सुबह से ही मेलार्थी रोडवेज बस अड्डे पर पहुंचे। लेकिन बसों की कम संख्या ने मेलार्थियों को परेशान किया। मेलार्थी काफी परेशान दिखे। दरगाह में दो वर्ष बाद एक माह के लिए जेठ मेला …

बहराइच। दरगाह जेठ मेले में रविवार को पहली चौथी में शामिल होने के लिए लाखों की भीड़ मजार पर पहुंची। सोमवार सुबह से ही मेलार्थी रोडवेज बस अड्डे पर पहुंचे। लेकिन बसों की कम संख्या ने मेलार्थियों को परेशान किया। मेलार्थी काफी परेशान दिखे।

दरगाह में दो वर्ष बाद एक माह के लिए जेठ मेला शुरू हुआ है। रविवार को पहली सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर पहली चौथी हुई। जिसमें विभिन्न प्रदेशों से लाखों की भीड़ मेले में पहुंची। मजार पर चादर पोशी के बाद सभी अपने जिलों को रवाना हुए। लेकिन परिवहन विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए संसाधन मेलार्थियों के लिए नाकाफी साबित हुए। सोमवार को हजारों की भीड़ रोडवेज बस अड्डे पर पहुंची। लेकिन संबंधित रूट की बस न होने से लोग परिसर में ही बच्चों और महिलाओं के साथ बस का इंतजार करते रहे। अगर लखनऊ या किसी अन्य जनपद से बस आती तो मिनटों में ही बस भर जाती थी।

परिवहन विभाग की ओर से पर्याप्त बसों का इंतजाम नहीं किया गया। ऐसे में कुछ मेलार्थी डग्गामार वाहन से यात्रा करते दिखे तो कुछ बस का इंतजार करते दिखे। इस मामले में एआरएम इरफान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेलार्थियों को देखते बसों की संख्या सभी रूट पर बढ़ाई गई है। लेकिन मेले में भीड़ अधिक मात्रा में आ गई। जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है।

इस बार अस्थाई बस अड्डा नहीं। बना दरगाह मेले में भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा शहर के महाराज सिंह इंटर कालेज में अस्थाई बस अड्डा बनाया जाता था। लेकिन इस वर्ष किसी कारणवश अस्थाई बस अड्डा भी नहीं बनाया गया।

मेला स्पेशल ट्रेन भी रहा बंद

बहराइच गोंडा प्रखंड पर निर्माण को लेकर ट्रेनों का संचालन बंद है। जबकि पूर्व में रूटीन ट्रेनों के साथ मेला स्पेशल ट्रेन का भी संचालन होता था। जिससे मेलार्थी आसानी से आवागमन करते थे।

पढ़ें-अयोध्या: भड़के निगम सफाई कर्मी पहुंचे सर्किट हाउस तो पुलिस ने गेट पर जड़ा ताला

ताजा समाचार

आगरा फोर्ट से जयपुर के लिए यात्रा करने वालो के लिए बुरी खबर, ट्रेनें रद्द...जानें अब कब चलेंगी?
CM केजरीवाल को नहीं मिली राहत, सुविधाओं की मांग करने वाली जनहित याचिका खारिज 
हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया फ्लेक्सी बोर्ड कारोबारी झुलसा
अयोध्या: बेकाबू डंपर की चपेट में आकर छात्र की मौत, कालेज जाने के लिए बस पकड़ने जा रहा था 
खेत पर काम करते वक्त तेंदुए का हमला...आधा दर्जन लोग घायल, सैंकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने लाठी डंडों से दौड़ाकर घेर कमरे में किया बंद
पूर्व विधायक बेटी से दुष्कर्म कर खींची फोटो...5 वर्ष से कर रहा था ब्लैकमेल, वसूले 3 करोड़