पीलीभीत: नहर में डूबकर दिल्ली के युवक की मौत, मदद के लिए मछुआरों ने मांगे पैसे...मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत/माधोटांडा,अमृत विचार: दोस्त के घर आए दिल्ली के युवक की खारजा नहर में नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई। साथियों ने मछुआरों से मदद की गुहार लगाई। आरोप है बिना रूपये के मदद करने से इंकार कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर यूपी 112 पुलिस मौके पर पहुंची और बाहर निकलवाया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजन को सूचना देकर बुलाया गया है। 
        
दिल्ली के सेक्टर 23 के निवासी अब्दुल बहार का पुत्र सादाब अपने दो साथियों संग बुधवार सुबह चांदूपुर गांव आया था। वह खारज़ा नहर में नहाने गया और डूब गया। साथ गए दोस्तों का आरोप है कि कुछ लोग मछली पकड़ रहे थे। उनसे जब मदद मांगी गई तो रुपए की डिमांड कर दी। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। जिसके बाद ग्रामीणों मदद से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा, वहां मृत घोषित कर दिया गया। बताते है कि युवक को तैरना भी नहीं आता था।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: सावधान...कहीं हरी-भरी सब्जियां बिगाड़ न दें सेहत, बाजार में खपाई जा रही केमिकल युक्त हरी सब्जियां

संबंधित समाचार