Kanpur: कांग्रेस के दिग्गज नेता श्रीप्रकाश जायसवाल के भाई प्रमोद जायसवाल ने थामा भाजपा का दामन, राकेश सचान ने पहनाया BJP का पटका

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में कांग्रेस के दिग्गज नेता श्रीप्रकाश जायसवाल के भाई प्रमोद जायसवाल ने थामा भाजपा का दामन

कानपुर, अमृत विचार। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के भाई प्रमोद जायसवाल ने बुधवार को भाजपा का दामन थाम लिया। योगी आदित्यनाथ की जनसभा के मंच पर प्रमोद को केंद्रीय मंत्री राकेश सचान, ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिनेश कुशवाहा ने भाजपा का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कराया। 

इस दौरान अकबरपुर लोकसभा से प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले मंच पर रहे। प्रमोद जायसवाल ने कहा कि मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि आप भारी से भारी संख्या में वोट देकर देवेंद्र सिंह भोले को जिताइये। उन्होंने कहा के मैं वादा करता हूं कि जीवनभर भाजपा की सेवा करता रहूंगा।

ये भी पढ़ें- बड़े-बड़े तो नहीं कर पाते वो महज पांच साल के बच्चे ने Kanpur में कर दिखाया...मात्र चार के अंदर स्कूल के बगल से ऐसे हटवाया शराब ठेका, पढ़ें- पूरी खबर

संबंधित समाचार