कानपुर: देर रात पुलिस ने एनकाउंटर में लुटेरे को दबोचा, मौके से बरामद की अवैध बाइक और असलहा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। जनपद की नौबस्ता थाना पुलिस ने देर रात लुटेरे को एनकाउंटर में दबोच लिया। यह लुटेरा नौबस्ता क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम दे रहा था। लुटेरे को एनकाउंटर में पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया गया। लुटेरे के पास से और कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पूरा मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र के …

कानपुर। जनपद की नौबस्ता थाना पुलिस ने देर रात लुटेरे को एनकाउंटर में दबोच लिया। यह लुटेरा नौबस्ता क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम दे रहा था। लुटेरे को एनकाउंटर में पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया गया। लुटेरे के पास से और कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

पूरा मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र के आरा इलाके का है। अंशु वर्मा नाम का एक अपराधी नौबस्ता थाना क्षेत्र इलाके में लंबे समय से महिलाओं को लूट का शिकार बना रहा था। लूट की घटना में लूटेरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था इसके बाद पुलिस को देर रात जानकारी लगेगी अंशु आरा के पास किसी घटना को आरा देने की फिराक में खड़ा हुआ है तभी पुलिस ने उसकी घेराबंदी की पुलिस को अपने पास आता देख।

अवैध तमंचा से फायरिंग कर दी जिस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फायर किया। उसके पैर में गोली मारकर घायल कर दिया पकड़े गए लुटेरे के पास से पुलिस ने मौके से अवैध असलहा जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है।

पढ़ें- काशीपुर: तमंचे दिखाकर महिला के कुंडल लूटने का प्रयास, आरोपी दबोचा

संबंधित समाचार