मुरादाबाद: रन फॉर शक्ति मैराथन के लिए नेता, अभिनेता और अधिकारियों ने की अपील

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। एसएसपी हेमंत कुटियाल की पहल पर जनपद में महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए रन फॉर शक्ति महिला मैराथन कराया जा रहा है। 28 मई की रात 10 बजे यह दौड़ इंपीरियल तिराहे से पीलीकोठी चौराहे तक होगी। सीओ सिविल लाइंस आशुतोष तिवारी ने बताया कि इसमें शामिल होने के लिए …

मुरादाबाद, अमृत विचार। एसएसपी हेमंत कुटियाल की पहल पर जनपद में महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए रन फॉर शक्ति महिला मैराथन कराया जा रहा है। 28 मई की रात 10 बजे यह दौड़ इंपीरियल तिराहे से पीलीकोठी चौराहे तक होगी।

सीओ सिविल लाइंस आशुतोष तिवारी ने बताया कि इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। 400 महिलाएं रजिस्ट्रेशन करा चुकी हैं। इसके लिए मुरादाबाद पुलिस के फेसबुक पेज, ट्विटर अकाउंट व वाट्सएप ग्रुप में रजिस्ट्रेशन फार्म का लिंक शेयर किया गया है। लिंक पर जाकर लोग आवेदन कर सकते हैं। मैराथन को सफल बनाने के लिए मंत्री, विधायक, क्रिकेटर, कलाकारों से अधिकारी तक वीडियो जारी करके लोगों से अपील कर रहे हैं। ताजा वीडियो अभिनेता संजय मिश्र का सामने आया है।

संजय महिलाओं से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं। पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, कॉमेडियन सुनील पाल, क्रिकेटर पीयूष चावला, बॉलीवुड कलाकार लोकेश तिलकधारी, डीआईजी शलभ माथुर, डीएम शैलेंद्र सिंह, एसएसपी हेमंत कुटियाल, एआरटीओ प्रशासन छवि सिंह, सहायक नगर आयुक्त दीप शिखा पांडे, धावक जैनुल आबेदीन आदि ने वीडियो जारी कर लोगों से मैराथन को सफल बनाने की अपील की है।

मैराथन में 500 लोग ले सकते हैं भाग
एसएसपी ने बताया कि मैराथन का उद्देश्य महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। उनके अंदर सुरक्षा की भावना पैदा करना है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। मैराथन में भाग लेने वालों की संख्या 500 से ज्यादा पहुंचने की उम्मीद है। करीब पौने चार किलोमीटर की यह मैराथन इंपीरियल तिराहे से शुरू होकर पीलीकोठी पर संपन्न होगी। 

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : ‘रन फॉर शक्ति मैराथन में भाग लें महिलाएं’

संबंधित समाचार