चंडीगढ़: एआईपीईएफ ने कोयला संकट की जांच कराने की मांग की

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चंडीगढ़। ऑल इंडिया पॉवर इंजीनियर्स फेडरेशन (एआईपीईएफ) ने कोयला संकट की जांच करने की मांग की है। एआईपीईएफ प्रवक्ता विनोद गुप्ता के रविवार को यहां जारी बयान के अनुसार संगठन की एक बैठक शनिवार को हुई जिसमें सरकार से कोयला संकट की उच्च स्तरीय जांच कराने के अलावा विद्युत संशोधन विधेयक 2021 वापस लेने, निजीकरण …

चंडीगढ़। ऑल इंडिया पॉवर इंजीनियर्स फेडरेशन (एआईपीईएफ) ने कोयला संकट की जांच करने की मांग की है। एआईपीईएफ प्रवक्ता विनोद गुप्ता के रविवार को यहां जारी बयान के अनुसार संगठन की एक बैठक शनिवार को हुई जिसमें सरकार से कोयला संकट की उच्च स्तरीय जांच कराने के अलावा विद्युत संशोधन विधेयक 2021 वापस लेने, निजीकरण वापस लेने और बिजली खरीद समझौतों की समीक्षा की मांग की गई है।

गुप्ता के अनुसार बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र दुबे ने की और बैठक में 17 राज्यों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में देश में वर्तमान बिजली संकट पर चर्चा के बाद दस प्रस्ताव पारित किये गये। इन प्रस्तावों में एक में बिजली कर्मचारियों व अभियंताओं के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की भी मांग शामिल है। एआईपीईएफ ने केंद्र शासित चंडीगढ़ में बिजली विभाग के निजीकरण की समूची बोली प्रक्रिया रद्द करेन की मांग भी की।

यह भी पढ़ें- जयपुर हवाई अड्डे पर यात्री प्रेस की प्रेशर प्लेट में छिपाकर लाया 1 करोड़ से ज्यादा का सोना, गिरफ्तार

 


संबंधित समाचार