Sidhu Moose Wala की मौत के बाद सिंगर की आखिरी Music Video ‘The Last Ride’को लेकर फैंस ने कही यह बात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। पूरी दुनिया को अपनी आवाज का दीवाना बनाने वाले सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को हत्या कर दी गई। इनके फैंस से लेकर परिवार तक सभी उनकी मौत से सदमे में आ गए। केवल 28 साल की उम्र में टैलेंटेड सिंगर की सांसे धम गईं। सिंगर की आवाज और उनके शानदार गाने फैंस के जहन …

मुंबई। पूरी दुनिया को अपनी आवाज का दीवाना बनाने वाले सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को हत्या कर दी गई। इनके फैंस से लेकर परिवार तक सभी उनकी मौत से सदमे में आ गए। केवल 28 साल की उम्र में टैलेंटेड सिंगर की सांसे धम गईं। सिंगर की आवाज और उनके शानदार गाने फैंस के जहन में घूम रहे हैं।सोशल मीडिया पर सितारे लगातार शोक व्यक्त कर रहे हैं।

सिद्धू मूसेवाला का आखिरी गाना ‘द लास्ट राइड’ उनकी मौत से करीब दो हफ्ते पहले रिलीज हुआ था। इस बीच फैंस को मूसेवाला के इस गाने और उनकी मौत में कई समानताएं दिखीं।

एक यूजर ने लिखा कि क्या संयोग है, ट्रैक 295 और आज की तारीख और महीना 29-5… उनका आखिरी गाना द लास्ट राइड।

‘द लास्ट राइड’ 15 मई को रिलीज किया गया था। यह सिद्धू मूसेवाला के यूट्यूब चैनल पर है। गाने को अभी तक 1 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। गाना कथित तौर पर रैपर Tupac Shakur के बारे में कहा जा रहा है।

पढ़ें- Sidhu Moose Wala के वो सुपरहिट SONGS जिन्होंने सिंगर को बनाया फैंस के दिलों का राजा

 

संबंधित समाचार