काशीपुर: महिला बोली भाभी और उसके परिजन करने को कहते हैं गलत काम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काशीपुर, अमृत विचार। पति से विवाद के बाद महिला को उसकी भाभी पंजाब ले गई और अपने परिजनों के साथ मिलकर महिला को गलत काम में धकेल उसकी अश्लील वीडियो बना ली। वह किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बचकर काशीपुर पहुंच गई। कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिये हैं। …

काशीपुर, अमृत विचार। पति से विवाद के बाद महिला को उसकी भाभी पंजाब ले गई और अपने परिजनों के साथ मिलकर महिला को गलत काम में धकेल उसकी अश्लील वीडियो बना ली। वह किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बचकर काशीपुर पहुंच गई। कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिये हैं।

कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने अधिवक्ता संजय रूहेला के माध्यम से न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। महिला का कहना है कि उसकी शादी वर्ष 2011 में रामनगर के ग्राम थारी बेरिया हल्दुआ निवासी व्यक्ति से हुई थी। उसका पति के से विवाद चल रहा था। यह बात उसने अपनी भाभी को बताई तो फरवरी 2011 में भाभी ने उसे अपनी मां के यहां पंजाब भेज दिया और कहा कि जब मूड सही हो तो वापस आ जाना।

पंजाब में भाभी का भी आना-जाना रहता था। पंजाब आकर पता चला कि भाभी के परिजन ड्रग्स, अफीम, गांजा के साथ ही लड़कियों की तस्करी में लिप्त हैं। आरोपी उसे जबरन नशा कराके गलत काम करवाते थे और आरोपियों ने उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई। जिसमें भाभी का पूरा सहयोग था। वह किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बचकर काशीपुर अपने मायके पहुंची। इसके बाद आरोपी भी मायके पहुंच गये और किसी को बताने पर जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। न्यायालय ने प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए थानाध्यक्ष काशीपुर को रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना करने के आदेश दिये।

संबंधित समाचार