Russia-Ukraine War: मारियुपोल शहर में कार बम विस्फोट में तीन लोग घायल, रूस ने दी जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कीव। रूस के कब्जे वाले यूक्रेन के मारियुपोल शहर में सोमवार को एक कार बम विस्फोट में तीन लोग घायल हो गए। रूस के मीडिया ने यह जानकारी दी। रूस की स्थानीय मीडिया आरटी के मुताबिक कार शहर के केंद्र में हाउस ऑफ कल्चर के पास खड़ी थी, जहां से रूसी अधिकारी हमले का संचालन …

कीव। रूस के कब्जे वाले यूक्रेन के मारियुपोल शहर में सोमवार को एक कार बम विस्फोट में तीन लोग घायल हो गए। रूस के मीडिया ने यह जानकारी दी। रूस की स्थानीय मीडिया आरटी के मुताबिक कार शहर के केंद्र में हाउस ऑफ कल्चर के पास खड़ी थी, जहां से रूसी अधिकारी हमले का संचालन कर रहे हैं।

आरआईए नोवोस्ती ने क्रेमलिन प्रशासन के सूत्रों के हवाले से बताया कि कार बम विस्फोट में तीन लोग घायल हो गए। इस बीच लुहांस्क क्षेत्र के सैन्य प्रशासन के प्रमुख सेरही हेयडे ने कहा कि रूसी सैनिक यूक्रेन के सेवेरोदोनेत्स्क शहर के आगे बढ़ रहे हैं। सीएनएन ने बताया कि यूक्रेन में रविवार को हुए हमले में दो लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गए, जबकि पचास घर क्षतिग्रस्त हो गए।

ये भी पढ़ें:- अमेरिका में सड़क हादसे में दो की मौत, 19 घायल

संबंधित समाचार