Rhea Chakraborty को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, विदेश जाने की मिली इजाजत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद विवादों में आई रिया चक्रवर्ती को कोर्ट ने विदेश जाने की अनुमति दे दी और पुलिस को पासपोर्ट वापस करने का आदेश दिया। कोर्ट ने उनकी सीमित समय के लिए विदेश जाने की अर्जी और पासपोर्ट वापस करने की अपील को कोर्ट ने मंजूर कर लिया है। …

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद विवादों में आई रिया चक्रवर्ती को कोर्ट ने विदेश जाने की अनुमति दे दी और पुलिस को पासपोर्ट वापस करने का आदेश दिया। कोर्ट ने उनकी सीमित समय के लिए विदेश जाने की अर्जी और पासपोर्ट वापस करने की अपील को कोर्ट ने मंजूर कर लिया है।

बता दें कि रिया को NCB ने ड्रग्स मामले में गिरफ़्तार किया था और इसी वजह से उसका पासपोर्ट भी जमा किया गया था। रिया के वकील ने कोर्ट में अर्जी दी थी की रिया को IIFA अवॉर्ड के लिए 2 जून से लेकर 8 जून तक आबू धाबी जाना है जिसके लिए उन्हें उनका पासपोर्ट दिया जाए।

आईफा के निदेशक और सह-संस्थापक ने रिया को ग्रीन कार्पेट पर चलने और 3 जून 2022 को एक पुरस्कार देने और 4 जून 2022 को मुख्य पुरस्कार समारोह के दौरान एक बातचीत की मेजबानी करने के लिए आमंत्रित किया गया है। इसी के चलते एक्ट्रेस ने अपनी अर्जी डाली थी।

पढ़ें- Music Sensation धृति सहारन ने शिमरी ड्रेस में बिखेरा फैशन का जलवा, सोशल मीडिया पर लगाई आग

संबंधित समाचार