हल्द्वानी: महिला पर झपटा नग्न मानसिक दिव्यांग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। दोपहर राह चलती एक महिला पर नग्न मानसिक दिव्यांग झपट गया और उसे बुरी तरह जकड़ लिया। महिला के चीखने पर राहगीरों ने बमुश्किल महिला को दिव्यांग के चंगुल से आजाद कराया। मानसिक दिव्यांग पुलिस की हिरासत में है। दोपहर एक महिला किसी काम के सिलसिले में घर से निकली थी। बताया …

हल्द्वानी, अमृत विचार। दोपहर राह चलती एक महिला पर नग्न मानसिक दिव्यांग झपट गया और उसे बुरी तरह जकड़ लिया। महिला के चीखने पर राहगीरों ने बमुश्किल महिला को दिव्यांग के चंगुल से आजाद कराया। मानसिक दिव्यांग पुलिस की हिरासत में है।

दोपहर एक महिला किसी काम के सिलसिले में घर से निकली थी। बताया जाता है कि महिला मंडी चौकी के पास पहुंची थी कि तभी सड़क पर नग्न अवस्था में घूम रहा एक मानसिक दिव्यांग उस पर झपट गया। इससे पहले कि महिला कुछ समझ पाती दिव्यांग ने महिला को जकड़ लिया। महिला ने लाख कोशिश की, लेकिन वह दिव्यांग की जकड़ से आजाद नहीं हो सकी और चीखने लगी।

जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और बमुश्किल लोगों ने महिला को दिव्यांग के चंगुल से आजाद कराया। जिसके बाद भीड़ ने दिव्यांग को पीट दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दिव्यांग मंडी चौकी पुलिस के हिरासत में है।

संबंधित समाचार