मुरादाबाद: सट्टा किंग अजीम की 2.39 करोड़ की संपत्ति कुर्क

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। क्षेत्राधिकारी कोतवाली की टीम ने गुरुवार को नई बस्ती मनिहारोंवाली गली निवासी शातिर सट्टा किंग अजीम की 2.29 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली। उसके खिलाफ नागफनी थाने में 15 फरवरी को गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी की बीमार मां को जिला अस्पताल में कराया भर्ती …

मुरादाबाद, अमृत विचार। क्षेत्राधिकारी कोतवाली की टीम ने गुरुवार को नई बस्ती मनिहारोंवाली गली निवासी शातिर सट्टा किंग अजीम की 2.29 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली। उसके खिलाफ नागफनी थाने में 15 फरवरी को गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

  • आरोपी की बीमार मां को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
  • सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपी को रुड़की से गिरफ्तार करके भेजा था जेल
  • हत्या व लूट सहित अजीम पर दर्ज हैं 37 केस

नई बस्ती पुलिस चौकी अंतर्गत मनिहारोंवाली गली निवासी मो. अजीम वर्ष 1988 से जुआ व सट्टे का धंधा चला रहा था। उसने गिरोह बनाकर धंधे को मुरादाबाद व आसपास के जिलों तक पहुंचाया था। 26 फरवरी को पुलिस टीम ने अजीम को उत्तराखंड के रुड़की से गिरफ्तार किया था। वह जेल में बंद है। इसके बाद से पुलिस उस पर नकेल कसने की तैयारी कर रही थी। इस बीच नागफनी थाने में अजीम के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। उसे सट्टा माफिया भी घोषित किया गया।

मनिहारोंवाली गली में बना रखा था चार मंजिला मकान
माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी हेमंत कुटियाल ने अजीम के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीओ कोतवाली महेश चंद्र गौतम के नेतृत्व में टीम गठित कर दी। सीओ ने अजीम द्वारा अवैध धंधों से अर्जित की गई संपत्तियों की जांच की। साथ ही उसकी संपत्ति भी चिह्नित कर ली गई। पुलिस जांच में पता चला कि अजीम ने मनिहारोंवाली गली में करीब पौने दो करोड़ रुपये कीमत का चार मंजिला आलीशान मकान बना रखा है। इसी गली में उसका 51 लाख रुपये का एक प्लाट भी है। अजीम की संपत्तियों की जांच रिपोर्ट एसपी सिटी की संस्तुति पर डीएम के समक्ष पेश की गई।

जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को ही अजीम की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया। आदेश के तहत गुरुवार को सीओ कोतवाली महेश चंद्र गौतम व कोतवाली प्रभारी अजय कुमार भारी पुलिस बल के साथ मनिहारों वाली गली पहुंचे और अजीम की संपत्ति कुर्क की। उसके मकान के एक हिस्से में अभी आरोपी अजीम के परिजनों को रहने के लिए जगह दी गई है। नियमानुसार 90 दिनों में उन्हें यह मकान खाली करना पड़ेगा।
डॉक्टरों की टीम भी रही

कुर्की के लिए पुलिस ने तैयारियां कर ली थीं। पुलिस को पता था कि अजीम की वृद्ध व बीमार मां बिस्तर पर हैं। कुर्की की कार्रवाई के दौरान उनकी तबीयत खराब हो सकती है, इसलिए पुलिस डॉक्टर की टीम भी ले गई थी। कार्रवाई के दौरान डॉक्टर एंबुलेंस लेकर मनिहारोंवाली गली में मौजूद रहे।
पौने दो करोड़ का मकान और 51 लाख का प्लाट हुआ कुर्क

सीओ कोतवाली महेश चंद्र गौतम ने बताया कि आरोपी अजीम की संपत्तियों की जांच के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। अनपढ़ अजीम का कोई वैध कारोबार नहीं है। इसके बावजूद उसने मनिहारोंवाली गली में चार मंजिला आलीशान मकान बना रखा है। मकान आधुनिक सुविधाओं से लैस है। पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता ने मकान की कीमत एक करोड़ 75 लाख 98 हजार 65 रुपये आंकी है। इसमें करीब दो लाख रुपये का फर्जीचर और अन्य सामान हैं। नई बस्ती स्थित की कीमत तहसीलदार सदर ने 51 लाख तीन हजार 370 रुपये आंकी है। यह दोनों संपत्ति पुलिस ने कुर्क कर ली हैं।

विभिन्न थानों में अजीम पर दर्ज हैं 37 मामले
अजीम के शातिरपन का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उस पर जनपद के विभिन्न थानों में हत्या व लूट समेत 37 केस दर्ज हैं। वह 2007 में सट्टा किंग बिट्टू की हत्या के आरोप में जेल गया था। मझोला, कटघर, मुगलपुरा, नागफनी व सिविल लाइंस थाने में भी उस पर जुआ व सट्टे से संबंधित कई केस दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: साइबर ठगों ने बीटेक के छात्र को लगाया 99,000 का चूना

संबंधित समाचार