हल्द्वानी: नगर निगम को चूना लगाने में पीछे नहीं हैं कर्मचारी, डीजल चोरी करते पकड़ा गया सहायक नगर आयुक्त का ड्राइवर
हल्द्वानी, अमृत विचार। नगर निगम को चूना लगाने में उसके ही कर्मचारी पीछे नहीं हैं। पेट्रोल पंप से डीजल चोरी करने के मामले में सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन के ड्राइवर बॉबी मसीह को निलंबित किया गया है। आरोप है कि ड्राइवर बॉबी मसीह ने डीजल की फर्जी पर्ची देकर पंप से नकद रुपये वसूल …
हल्द्वानी, अमृत विचार। नगर निगम को चूना लगाने में उसके ही कर्मचारी पीछे नहीं हैं। पेट्रोल पंप से डीजल चोरी करने के मामले में सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन के ड्राइवर बॉबी मसीह को निलंबित किया गया है।
आरोप है कि ड्राइवर बॉबी मसीह ने डीजल की फर्जी पर्ची देकर पंप से नकद रुपये वसूल लिए। सफाई निरीक्षक अमोल असवाल की शुरुआती जांच में डीजल चोरी का मामला सही पाया गया है। जिसके बाद सहायक नगर आयुक्त की संस्तुति के बाद ड्राइवर बॉबी मसीह को निलंबित कर दिया गया है। मामले की विस्तृत जांच के लिए सहायक लेखाधिकारी गणेश भट्ट के नेतृत्व में जांच टीम बनाते हुए 15 दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है।
बताते चलें कि डीजल चोरी का यह प्रकरण मई माह के चौथे सप्ताह में सामने आया था। डीजल का मासिक खर्च 12 लाख से बढ़कर 16 लाख पहुंचने पर शक होने के बाद पर्चियों में हेरफेर सामने आई। इधर, मामला सामने आने के बाद एक बार फिर कर्मचारियों की कार्यशैली की पोल खुलकर रह गई है।
