जमानत अवधि समाप्त होने पर इमरान खान को किया जाएगा गिरफ्तार: सनाउल्लाह
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने रविवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मुहैया कराई गई सुरक्षा के बावजूद जमानत अवधि समाप्त होने पर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सनाउल्लाह ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री को कानून के मुताबिक सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। How can a person having …
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने रविवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मुहैया कराई गई सुरक्षा के बावजूद जमानत अवधि समाप्त होने पर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सनाउल्लाह ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री को कानून के मुताबिक सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।
How can a person having mischievous agendas and complete disregard for moral and democratic values head a political party in a democratic system? He even stamps his opponents as traitors and Yazeed. It’s a moment of reflection for the whole nation. (2/2)
— Rana SanaUllah Khan (@RanaSanaullahPK) June 5, 2022
उन्होंने कहा कि खान पर दंगों, देशद्रोह, अराजकता फैलाने और सशस्त्र हमलों के आरोप में पूरे पाकिस्तान में 24 से अधिक मामले दर्ज है। उनको मुहैया कराई गई सुरक्षा के बावजूद जमानत अवधि समाप्त होने पर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डॉन अखबार ने मंत्री के हवाले से कहा, “एक व्यक्ति जो प्रतिदिन देश में अराजकता फैलाता है, जो नैतिक और लोकतांत्रिक मूल्यों की पूर्ण अवहेलना करता है और जो कभी-कभी अपने विरोधियों को देशद्रोही और यज़ीदी कहता है।
वह एक लोकतांत्रिक समाज में एक राजनीतिक दल का मुखिया कैसे हो सकता है। ” डॉन की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि श्री खान के अपेक्षित आगमन को देखते हुए बानी गाला (उनके निवास का क्षेत्र) के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है तथा हाई अलर्ट पर है।
ये भी पढ़ें:- जान्हवी कपूर ने शेयर की France Vacation की तस्वीरें, देखें Photos
