सैलानियों से पटा नैनीताल, होटल-लॉज फुल, 20 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे, लगा जाम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नैनीताल, अमृत विचार। सरोवर नगरी में वीकेंड पर 20 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे। रविवार को सैलानियों के उमड़ने से होटल, रिजॉर्ट, लॉज सब फुल रहे। दिन भर भीषण जाम की स्थिति से पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। पुलिस को यातायात व्यवस्था बनाए रखने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। होटल कारोबारियों …

नैनीताल, अमृत विचार। सरोवर नगरी में वीकेंड पर 20 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे। रविवार को सैलानियों के उमड़ने से होटल, रिजॉर्ट, लॉज सब फुल रहे। दिन भर भीषण जाम की स्थिति से पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। पुलिस को यातायात व्यवस्था बनाए रखने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।

नैनीताल में चहलकदमी करते पर्यटक।

होटल कारोबारियों का कहना है कि नैनीताल में पिछले पांच सालों में ऐसा पीक सीजन देखने को मिला है जिसमें शहर में पर्यटकों की आमद उम्मीद से अधिक दिख रही है। लेकिन अभी तक जिला प्रशासन की ओर से पार्किंग का स्थायी हल न निकलने से पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

रूसी बाईपास पर रोके 400 से अधिक वाहन
करीब 400 से अधिक वाहनों को रूसी बाइपास में ही रुकवाया गया। इसके बावजूद दोपहर तक नैनीताल में पार्किंग फुल हो चुकी थी। वाहनों की कतारें भी लगी रहीं। नैनीताल से भवाली, गरमपानी व अल्मोड़ा जाने वाले मार्ग पर भी पूरे दिन ट्रैफिक रेंगता रहा।

नैनीताल मार्ग पर लगी वाहनों की कतार।

कई किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा
भवाली, अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के खैरना, गरमपानी बाजार में कई किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। जिसमें भारी वाहन रेंगते नजर आए। तेज गर्मी के बीच जाम में फंसे यात्रियों की मुसीबतें झेलनी पड़ी।

नगर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों पर रही भीड़
चिड़ियाघर में दिनभर में 2271 पर्यटकों ने उच्च स्थलीय वन्य प्राणियों व फीजेंट्स के दीदार किए तो कुमंविनि की ओर से संचालित केव गार्डन में शाम को पांच बजे तक 1200 पर्यटक प्राकृतिक गुफाओं के दीदार कर चुके थे। नगर के नैनीताल-कालाढूंगी मोटर मार्ग में स्थित वाटर फाल में दिन भर में 1370 पर्यटकों ने मौज मस्ती की तो वहीं हिमालयन बॉटनिकलन गार्डन के 570 पर्यटकों ने दीदार किए।

सिर्फ घोषणाएं, समाधान नहीं
बीते पांच सालों में नैनीताल में पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर सिर्फ घोषणा की गई। लेकिन, इसका कोई स्थायी हल अभी तक नहीं निकल पाया है। पर्यटन से जुड़ीं आठ योजनाएं पर्यटन विभाग ने आगे भी बढ़ाईं। अभी नैनीताल में डीएसए, मेट्रोपोल, सूखताल में ही मुख्य पार्किंग हैं। वहीं पाइंस, नारायण नगर, रूसी बाईपास में अभी तक पार्किंग नहीं बन पाई हैं।

संबंधित समाचार