रानीखेत: अंडर-19 बालक वर्ग जिला क्रिकेट लीग 11 से, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 9 जून

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रानीखेत,अमृत विचार। सीएयू के निर्देशानुसार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा द्वारा अंडर-19 बालक वर्ग की जिला क्रिकेट लीग 11 जून से रानीखेत के नर सिंह मैदान में आयोजित होगी। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हेमंत बिष्ट ने बताया कि अल्मोड़ा जिले में सीनियर क्रिकेट लीग के बाद जिले के अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए एसोसिएशन लीग आयोजित करा रही …

रानीखेत,अमृत विचार। सीएयू के निर्देशानुसार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा द्वारा अंडर-19 बालक वर्ग की जिला क्रिकेट लीग 11 जून से रानीखेत के नर सिंह मैदान में आयोजित होगी।

एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हेमंत बिष्ट ने बताया कि अल्मोड़ा जिले में सीनियर क्रिकेट लीग के बाद जिले के अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए एसोसिएशन लीग आयोजित करा रही है, जिसमें 1 सितंबर 2003 के बाद जन्मे खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं। जो भी क्लब अथवा खिलाड़ी क्रिकेट लीग में प्रतिभाग करना चाहता है वे क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के कार्यालय राधा स्पोर्ट्स, रानीखेत में सम्पर्क कर सकते हैं। खिलाड़ी एवं क्लब के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 9 जून 2022 तय की गई है। किसी भी खिलाड़ी को प्रतिभाग करने के लिए विगत तीन वर्षों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं जन्मप्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ देना अनिवार्य होगा।

उपाध्यक्ष बिष्ट ने बताया कि सीएयू की नई गाइडलाइन्स के अनुसार जिले के खेल प्रेमी जो क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करवाना चाहते हैं वे मान्यता प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिना मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट में खेल कर रहे खिलाड़ी सीएयू की किसी भी प्रतियोगिता या ट्रायल में प्रतिभाग नहीं कर पाएंगे। लीग मैचों के प्रदर्शन के आधार पर ही जिले की अंडर-19 टीम का चयन किया जायेगा।

संबंधित समाचार