काशीपुर: बीस लाख व कार के लिए विवाहिता को घर से निकाला
काशीपुर, अमृत विचार। दहेज में बीस लाख रुपये की नकदी व कार की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पति समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरी विहार ढकिया गुलाबों निवासी अंशिका सक्सेना ने पुलिस को दी तहरीर …
काशीपुर, अमृत विचार। दहेज में बीस लाख रुपये की नकदी व कार की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पति समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गौरी विहार ढकिया गुलाबों निवासी अंशिका सक्सेना ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसका विवाह 2 दिसंबर 2021 को यूपी के राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद निवासी मयंक सक्सेना के साथ हुआ था। विवाह में सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया गया। ससुराल आने पर पति मयंक, ससुर परवेश, सास वंदना दहेज में बीस लाख रुपये और कार की मांग करने लगे।
दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने लगे। पति तलाक देकर दूसरी करने की धमकी देने लगा। 3 जनवरी 2022 को सास-ससुर ने उसे घर से निकाल दिया। यहां से वह बमुश्किल अपने पिता के घर काशीपुर आ गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
