रुद्रपुर: सांप ने काटा, फिर भी वृद्धा ने नहीं हारी हिम्मत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। किच्छा क्षेत्र में वृद्धा की सर्पदंश से मौत हो गयी। सांप के काटने के बाद महिला ने सांप को पकड़ एक जार में बंद भी कर दिया। लेकिन वह अपने को बचा नहीं पाई। पुलिस ने वृद्धा के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार मध्य रात्रि वनखंडी नगर …

रुद्रपुर, अमृत विचार। किच्छा क्षेत्र में वृद्धा की सर्पदंश से मौत हो गयी। सांप के काटने के बाद महिला ने सांप को पकड़ एक जार में बंद भी कर दिया। लेकिन वह अपने को बचा नहीं पाई। पुलिस ने वृद्धा के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गुरुवार मध्य रात्रि वनखंडी नगर किच्छा निवासी 70 वर्षीय वृद्ध महिला रेनू बाला साधक बाथरूम जाने के लिए उठी।

बाथरूम के दरवाजे के पास ही एक सांप बैठा हुआ था। जैसे ही रेनू बाला ने बाथरूम का दरवाजा खोला तो सांप ने रेनू बाला के पैर पर काट लिया। रेनू बाला का पुत्र सर्पदंश के शिकार लोगों का उपचार करता है। जिसके चलते वह भी सांप पकड़ लेती थी। वृद्धा ने सांप के काटने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और सांप को पकड़ लिया।

पकड़ने के दौरान भी सांप ने वृद्धा के हाथ में भी दो जगह काट लिया। फिर भी वृद्धा ने सांप को पकड़ कर एक जार में बंद कर दिया। उसके बाद उन्होंने पहले खुद सांप का जहर निकालने का प्रयास किया और परिजनों को बुलाया। परिजन वृद्धा को सीएचसी किच्छा ले गये। जहां देर रात वृद्धा ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर रात ही रुद्रपुर मोर्चरी भिजवा दिया। शुक्रवार सुबह पंचनामा भर पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई की।