सरकार ने धमकी मिलने के बाद भाजपा नेता को सुरक्षा मुहैया कराई
मंगलुरु/कर्नाटक। कर्नाटक सरकार ने भाजपा के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव यशपाल सुवर्णा को शुक्रवार को एक सशस्त्र सुरक्षा कर्मी मुहैया कराया। यह कदम शिक्षण संस्थानों में ‘हिजाब’ का विरोध करने को लेकर उन्हें मिली धमकी के बाद उठाया गया है। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि सुवर्णा को सोशल मीडिया …
मंगलुरु/कर्नाटक। कर्नाटक सरकार ने भाजपा के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव यशपाल सुवर्णा को शुक्रवार को एक सशस्त्र सुरक्षा कर्मी मुहैया कराया। यह कदम शिक्षण संस्थानों में ‘हिजाब’ का विरोध करने को लेकर उन्हें मिली धमकी के बाद उठाया गया है। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि सुवर्णा को सोशल मीडिया के जरिए धमकी मिली थी। वह उडुपी सरकारी पीयू कॉलेज विकास समिति के उपाध्यक्ष भी हैं। इसके बाद, उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक को भी इसी तरह की धमकी मिली है। सूत्रों ने बताया कि सोशल मीडिया पर की गई धमकी देने वाली पोस्ट में कहा गया है कि सुर्वणा और मुतालिक की हत्या करने वाले को 10 लाख रुपये बतौर ईनाम दिए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- शरजील इमाम की जमानत पर सात जुलाई को होगी सुनवाई
