हावड़ा हिंसा को लेकर ममता सरकार का एक्शन, पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर को हटाया, ग्रामीण एसपी पर भी गिरी गाज
पश्चिम बंगाल। नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान को लेकर एक बार फिर आज हिंसा भड़की। जिसको कई अधिकारियों पर गाज गिरी है। ममता सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए हिंसा मामले में हावड़ा के पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर को हटा दिया है। साथ ही ग्रामीण एसपी सौम्या रॉय को भी …
पश्चिम बंगाल। नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान को लेकर एक बार फिर आज हिंसा भड़की। जिसको कई अधिकारियों पर गाज गिरी है। ममता सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए हिंसा मामले में हावड़ा के पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर को हटा दिया है। साथ ही ग्रामीण एसपी सौम्या रॉय को भी हटा दिया गया है। अब सुधाकर की जगह प्रवीण त्रिपाठी को नए पुलिस आयुक्त बनाया गया है। वहीं ग्रामीण एसपी स्वाति भंगालिया को बनाया गया है।
बता दें कि 70 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने हावड़ा के कई इलाकों में धारा 144 लगा दी है। साथ ही 13 जून तक इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है ताकि किसी भी तरह की अफवाह न फैले।
इसे भी पढ़ें- बीजेपी पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- नूपुर शर्मा के बयान के बाद उन पर एक्शन लेने में 10 दिन क्यों लगे
