PAK vs WI : शादाब खान के ऑलराउंड प्रदर्शन से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 53 रन से हराया, सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुल्तान। शादाब खान के ऑलराउंड प्रदर्शन से पाकिस्तान ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 53 रन से हराकर श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। शादाब के अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 86 रन की पारी खेली जबकि इमाम उल हक ने 62 रन का योगदान दिया जिससे पाकिस्तान ने पहले …

मुल्तान। शादाब खान के ऑलराउंड प्रदर्शन से पाकिस्तान ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 53 रन से हराकर श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। शादाब के अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 86 रन की पारी खेली जबकि इमाम उल हक ने 62 रन का योगदान दिया जिससे पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 269 रन बनाये।

पाकिस्तान का शीर्ष क्रम निकोलस पूरण की कामचलाऊ ऑफ स्पिन के सामने लड़खड़ा गया जिसके बाद शादाब ने बखूबी जिम्मा संभाला। पूरण ने 48 रन देकर चार विकेट लिये। पाकिस्तानी पारी के दौरान धूल भरी आंधी चलने के कारण मैच में एक घंटे का व्यवधान पड़ा जिससे मैच को 48 ओवर का कर दिया गया। लेकिन, वेस्टइंडीज की टीम 37.2 ओवर में 216 रन पर आउट हो गई।

स्पिनरों के सामने वेस्टइंडीज का संघर्ष जारी रहा तथा उसका मध्य क्रम फिर से शादाब (4-62) और मोहम्मद नवाज (2-56) के सामने लड़खड़ा गया। कैरेबियाई टीम की तरफ से सातवें नंबर के बल्लेबाज अकील हुसैन ने 37 गेंदों पर 60 रन बनाये जिसमें छह छक्के और दो चौके शामिल हैं।

Image

मास्क-चश्मा लगाने पर भी मजबूर हुए वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी
पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ घरेलू मैदान पर जारी वनडे मैच में बाधा भी आई, क्योंकि जब दोनों टीमें मैदान पर थीं उस वक्त ज़बरदस्त आंधी-तूफान आ गया। खिलाड़ियों को अपना बचाव करने के लिए मास्क और चश्मा पहनना पड़ा। मुल्तान में आए आंधी-तूफान की वजह से मैदान में विजिबिलिटी काफी कम हो गई थी, ऐसे में मैच को कुछ देर के लिए रोक भी दिया गया था।

ये भी पढ़ें : मालद्वीप में परिवार संग छुट्टियां एन्जॉय कर रहे विराट कोहली, शेयर की समुद्र किनारे बैठे शर्टलेस फोटो

संबंधित समाचार