मुरादाबाद: लापरवाह पांच दारोगा से छिनी चौकी, 24 को कमान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। पुलिस महकमे में व्यापक फेर बदल हुआ है। दायित्व निर्वहन में लापरवाह पांच दारोगा के हाथ से जहां पुलिस चौकी की कमान छीन ली गई है, वहीं थोक के भाव 24 पुलिस चौकियों का प्रभार नए हाथों में सौंपा गया है। कुल 51 दारोगा के दायित्व में परिवर्तन हुआ है। महकमे में …

मुरादाबाद, अमृत विचार। पुलिस महकमे में व्यापक फेर बदल हुआ है। दायित्व निर्वहन में लापरवाह पांच दारोगा के हाथ से जहां पुलिस चौकी की कमान छीन ली गई है, वहीं थोक के भाव 24 पुलिस चौकियों का प्रभार नए हाथों में सौंपा गया है। कुल 51 दारोगा के दायित्व में परिवर्तन हुआ है।

महकमे में 11 थानेदारों की तैनाती के बाद से ही चौकी प्रभारियों के तबादले का इंतजार हो रहा था। रविवार देर रात इंतजार खत्म हो गया। एसएसपी हेमंत कुटियाल ने तीन वरिष्ठ उपनिरीक्षकों समेत कुल 51 दारोगा का कार्यक्षेत्र बदला। इनमें से पांच दारोगा को एसएसपी ने लाइन में आमद दर्ज कराने का आदेश दिया। 24 पुलिस चौकियों को नए प्रभारी मिले। दावों पर यकीन करें तो चार चौकी प्रभारी स्वेच्छा से पुलिस लाइन पहुंचे।

दलपतपुर चौकी प्रभारी रहे प्रमोद कुमार पर गोतस्करों की नकेल न कस पाने का आरोप था। उन्हें एसएसपी ने लाइन में आमद करने का हुक्म दिया था। पुलिस कार्यालय के मुताबिक रविवार रात जनपदीय स्थापना बोर्ड की बैठक हुई। 14 चौकी प्रभारियों को नई तैनाती दी गई। एसआई बबलू कुमार सहसपुर चौकी प्रभारी, प्रमोद कुमार चौकी प्रभारी दलपतपुर, सुभाष चंद उपनिरीक्षक मझोला, जयप्रकाश सिंह उपनिरीक्षक ठाकुरद्वारा, सुभाष चंद्र उपनिरीक्षक भगतपुर को लाइन हाजिर किया गया।

मझोला की जयंतीपुर चौकी में तैनात प्रवीण कुमार यादव को टीपी नगर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। अखिलेश गंगवार को लाइनपार चौकी में नई तैनाती मिली है। रामगंगा विहार चौकी प्रभारी उज्ज्वल राणा अब फकीपुरा चौकी प्रभारी होंगे। पुलिस लाइंस में तैनात देवेन्द्र कुमार को रामगंगा विहार चौकी का प्रभारी बनाया गया है। एसएसपी ने चौकी प्रभारियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। उधर बिलारी थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह को अब सिविल लाइंस, जितेंद्र कुमार शर्मा को मझोला व कुलजीत सिंह को कुंदरकी थाने का एसएसआई बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: डीआईजी से मिला मुस्लिम डेलिगेशन, बोले- जुमे के हंगामे में बेकसूरों पर न हो कार्रवाई

संबंधित समाचार