लखनऊ : किडनी चोरी प्रकरण में लोहिया संस्थान से मांगी गई रिपोर्ट
लखनऊ। निजी अस्पताल के डॉक्टर द्वारा मरीज की किडनी निकालने का प्रकरण तूल पकड़ा जा रहा है। मामले में चल रही जांच में बुधवार को एक कड़ी और जुड़ गई। पीड़िता द्वारा दिए गए बयान के बाद लोहिया संस्थान में मरीज को दलालों द्वारा शिफ्ट कराने की बात सामने आई थी। मामले की तह तक …
लखनऊ। निजी अस्पताल के डॉक्टर द्वारा मरीज की किडनी निकालने का प्रकरण तूल पकड़ा जा रहा है। मामले में चल रही जांच में बुधवार को एक कड़ी और जुड़ गई। पीड़िता द्वारा दिए गए बयान के बाद लोहिया संस्थान में मरीज को दलालों द्वारा शिफ्ट कराने की बात सामने आई थी।
मामले की तह तक पहुंचने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोहिया संस्थान प्रशासन से इस पर रिपोर्ट मांग ली है। पूछा गया है कि कब से कब तक पीड़िता लोहिया संस्थान में भर्ती रही और कैसे दलालों के चंगुल में फंसकर निजी अस्पताल पहुंची।
ये था मामला
गोमती नगर हुसड़िया निवासी शाहबुद्दीन की गर्भवती पत्नी शबनम (25) हादसे में जख्मी हो गई थी। उसके बाद गर्भास्थ शिशु की हलचल बंद हो गई थी। पेट में दर्द शुरू हो गया। परिवारीजन मरीज को लेकर लोहिया संस्थान पहुंचे थे जहां गर्भवती को इमरजेंसी में दिखाया गया। यहां मरीज की भर्ती की प्रक्रिया चल रही थी।
इसी दौरान दलाल ने तीमारदार को बेहतर व सस्ते इलाज का झांसा दिया था। 25 हजार में पूरे इलाज की बात कही थी। परिवारीजन मरीज को लेकर प्राइवेट अस्पताल चले गए थे। यहां महिला ने ऑपरेशन से प्रसव के बाद गुर्दा निकालने का आरोप लगाया है। सीएमओ कार्यालय के अफसर मामले की जांच कर रहे हैं।
प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट करने के मुद्दे पर गंभीर रूप से जांच की जा रही है। जिसके चलते अब स्वास्थ्य विभाग की जांच कमेटी अब लोहिया से मरीज किन परिस्थितियों में प्राइवेट अस्पताल गई इस मामले की जांच कर रही है। इसके लिए जांच कमेटी ने संस्थान को पत्र लिखकर पूरी रिपोर्ट मांगने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही दलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए कहा है।
यहां भी पढ़ें : लोहिया संस्थान: बेपटरी व्यवस्था,तकनीकी खराबी, बढ़ा रही गरीब मरीजों की परेशानी
