बरेली: 300 बेड अस्पताल में बिजली का संकट जारी, कोरोना फ्लू कार्नर में छाया अंधेरा, सरकारी कार्य हो रहा प्रभावित
अमृत विचार, बरेली। गर्मी में बिजली कटौती का असर 300 बेड कोविड अस्पताल पर भी पड़ रहा है। कोविड अस्पताल में शुक्रवार सुबह से ही बार-बार बिजली कटौती से कर्मचारी परेशान दिखे। इसके साथ ही कोरोना फ्लू कार्नर में जांच को पहुंचे मरीजों को भी गर्मी की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर …
अमृत विचार, बरेली। गर्मी में बिजली कटौती का असर 300 बेड कोविड अस्पताल पर भी पड़ रहा है। कोविड अस्पताल में शुक्रवार सुबह से ही बार-बार बिजली कटौती से कर्मचारी परेशान दिखे। इसके साथ ही कोरोना फ्लू कार्नर में जांच को पहुंचे मरीजों को भी गर्मी की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर साढ़े 12 बजे अचानक बिजली सप्लाई बाधित हो गई, जिसे फ्लू कार्नर में अंधेरा छा गया। आधे घंटे तक जब बिजली नहीं आई तो कर्मचारियों ने प्रभारी चिकित्साधिकारी से इस बाबत शिकायत भी की। प्रभारी ने बताया कि बिजली विभाग से बात हो गई है। जल्द ही समस्या का निस्तारण होगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: जुमे की नमाज के दिन पुलिस प्रशासन अलर्ट, मस्जिदों के इमामों ने की शांति की अपील
