भोपाल के शहडोल में भीषण सड़क हादसा, बारातियों से भरा वाहन पलटा, मौके पर पांच लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। ब्योहारी पुलिस सूत्रों के अनुसार कल देर रात जयसिंहनगर से बाणसागर जा रहा एक पिकअप वाहन पलट गया। जिससे उसमें सवार 42 बारातियों में से पांच की मौत हो गई। करीब 37 लोग घायल …

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। ब्योहारी पुलिस सूत्रों के अनुसार कल देर रात जयसिंहनगर से बाणसागर जा रहा एक पिकअप वाहन पलट गया। जिससे उसमें सवार 42 बारातियों में से पांच की मौत हो गई।

करीब 37 लोग घायल हैं, जिनमें से 10 को गंभीर हालत के कारण शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक बलवन्त, बुढमाल, रामबहोर, दीपक और मालिक सिंह सभी गोंड आदिवासी थे। घायलों में दूल्हा भी शामिल है, जिसका ब्योहारी अस्पताल में इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें- अग्निपथ योजना पर आज भी बवाल जारी, बिहार-यूपी में बसों में आग, हरियाणा में इंटरनेट बंद

संबंधित समाचार